नयी दिल्ली, जून 2023: अंडमान एवं निकोबार द्वीपों की सेलुलर जेल ने पर्यटकों का अनुभव बढ़ाने और स्थानीय उद्योग का सहयोग करने के लिए एक इमर्सिव मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन मैपिंग आधारित साउंड एंड लाइट शो शुरू किया है। अत्यधिक लोकप्रिय और ऐतिहासिक पर्यटक स्थल इस जेल को देखने प्रतिदिन 1500 से अधिक लोग आते हैं। इस प्रोजेक्ट का सिस्टम इंटीग्रेटर और ट्रायकलर इंडिया शॉसपायल प्राइवेट लिमिटेड की रचनात्मक टीम ने इस जेल के शानदार मुखौटे पर दर्शनीय प्रोजेक्शन मैपिंग को ताकत प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट मैपिंग एवं विजुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में विश्व की अग्रणी बारको के प्रोजेक्टर चुने हैं।
‘कालापानी’ के तौर पर भी जानी जाने वाली सेलुलर जेल अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में स्थित अंग्रेजों के ज़माने की जेल है जिसका निर्माण अंग्रेजों द्वारा 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में कराया गया था और यह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का एक प्रतीक और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है।
इस सेलुलर जेल पर यह शो मौजूदा पारंपरिक साउंड एंड लाइट शो का एक बड़ा उत्थान है जिसमें जेल की दीवारों पर बेसिक लाइटिंग इफेक्ट के साथ ही एक पारंपरिक साउंड सिस्टम पर वॉयस ओवर शामिल है। एक दशक से भी अधिक समय से दर्शनीय विजुअल्स के निर्माण के बारको के इतिहास को देखते हुए इस ब्रांड को अनूठी प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय मानकों पर मौजूदा साउंड एंड लाइट शो को मल्टीमीडिया शो में अपग्रेड करने का काम सौंपा गया। इस परियोजना का खास उद्देश्य इतिहास को सामने लाना, इस सेलुलर जेल की मार्मिक कथा को पेश करना और इस ऐतिहासिक स्थल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर स्थापित करना है।
बारको इंडिया के प्रबंध निदेशक और लार्ज वीडियो वॉल एक्सपीरियंस के उपाध्यक्ष (एपीएसी)राजीव भल्ला के मुताबिक, “यह नया शो प्रोजेक्शन मैपिंग के विभिन्न अनूठे तरीकों के मिश्रण के साथ एक विजुअल धमाका है जिसका अनुभव एक ही स्थान पर कभी नहीं किया गया होगा। यह केवल विजुअल अपील नहीं है जो इस शो को बाकी से अलग करता है, बल्कि एक आधुनिक साउंड सिस्टम है जिसमें चारों तरफ से ऑडियो रिफरेंस आता है और प्रत्येक सतह से यह क्रिया जीवंत हो उठती है। एक एकीकृत परिवर्तनकारी अनुभव पैदा करने के लिए बारको ने कुल पांच डीएलपी लेजर प्रोजेक्टरों का उपयोग किया है जिसमें दो जी60 सीरीज के प्रोजेक्टर्स और तीन 32,000 ल्यूमेन्य यूडीएक्सडब्ल्यू32 शामिल हैं। हमने इन अनूठे मॉडलों का दोहन करने का निर्णय किया है क्योंकि ये अधिक चमक का स्तर उपलब्ध कराने के साथ जेल की दीवारों में जान डाल देते हैं। यह नया शो भारी सफल होने जा रहा है और सेलुलर जेल में आने वाले लोगों की संख्या पहले ही बढ़ रही है।”
बारको की ओर से हाई ब्राइटनेस लेजर प्रोजेक्टर्स का उपयोग एक तल्लीनता भरा अनुभव पैदा करने के लिए किया जा रहा है जिसमें क्रोमा पर जबरदस्त एनिमेशन, इलस्ट्रेशंस और कैरेक्टर को इस भवन पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है जो इस जेल की सेल के भौतिक ढांचे को एक पूरक का काम कर रहे हैं। इस सेलुलर जेल ने वी आकार के फसाड पर प्रोजेक्शन के अनुरूप एक निर्बाध इमेजरी का निर्माण करने के लिए गतिशील आरजीबीडब्ल्यू लाइटिंग स्थापित की है। गतिशील हेड लाइट्स को छत पर इस तरह से लगाया गया है जो इस शो में और नाटकीय अपील जोड़ देता है।
ट्रायकलर इंडिया शॉसपायल प्राइवेट लिमिटेड के क्रिएटिव डायरेक्टर हिमांशु सभरवाल ने कहा, “बारको प्रोजेक्टर्स के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। 30के यूडीएक्स सीरीज एक मिनी डायनामाइट है। मैं इसके परिणाम से बहुत खुश हूं खासकर इसलिए भी क्योंकि इस यूनिट्स को आसपास की आधा दर्जन सतहों का मिलान करने का कठिन काम करना पड़ा। ये आश्चर्यजनक रूप से चलाने में आसान और हल्के हैं।”
उन्होंने कहा, “इन इंटीग्रेटर्स ने परिदृश्य से घटकों जैसे फसाड के सामने पेड़ का भी उपयोग किया है जोकि अब इस शो का हिस्सा है। ये दृश्य कथा के साथ साथ चलते हैं जिससे एक बोलते पेड़े का भ्रम पैदा होता है।”
अंडमान पर्यटन के सचिव बिनय भूषण ने कहा, “हमें इस शो को अपग्रेड कर एक बहुत रचनात्मक बदलाव देखते हुए बहुत खुशी हो रही है। इसका परिणाम बहुत ही जबरदस्त है जिससे पर्यटकों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ी है। इस प्रोजेक्शन सिस्टम की नयी लाइटिंग और 16.2 ऑडियो ने इस शो को एक नया जीवन दिया है जोकि विश्वस्तरीय है।”
इस शो को एक होलोग्राफिक प्रोजेक्शन के जरिये गतिशीलता प्रदान की गई है जोकि देखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्शन सरफेस की कई सतहों का निर्माण करता है। इसके अलावा, चुनौतीपूर्ण वीविंग एंगेल जिसमें केंद्र बिंदु से निकलने वाले स्पोक्स से निपटने के लिए प्रोजेक्टर्स को गतिशील लाइटिंग के साथ रणनीतिक स्थानों पर स्थापित किया गया। इससे ढांचे को व्यापक ढंग से देखा जा सकता है।