Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

महिन्द्रा युनिवर्सिटी और नॉर्वे की युनिवर्सिटी ऑफ एगडर ने रोबोटिक्स में एम.टेक प्रोग्राम शुरू करने के लिए गठबंधन किया

राष्ट्रीय
/
June 1, 2023

नयी दिल्ली जून, 2023: उत्कृष्टता और नवप्रवर्तन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रख्यात अग्रणी शैक्षणिक संस्थान महिन्द्रा युनिवर्सिटी, रोबोटिक्स में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक) प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा कर उत्साहित है। यह अग्रणी प्रोग्राम नॉर्वे की युनिवर्सिटी ऑफ एगडर की साझीदारी में शुरू किया जा रहा है। युनिवर्सिटी ऑफ एगडर एक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसका खास जोर रोबोटिक्स एवं टेक्नोलॉजी पर है।

रोबोटिक्स में इस एम.टेक प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे विद्यार्थी तेजी से बढ़ रहे रोबोटिक्स के क्षेत्र में उन्नत ज्ञान और व्यवहारिक कौशल से युक्त हो सकें। एक समग्र पाठ्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विज़न, ऑटोमेशन और साइबर फिजिकल सिस्टम्स, कंट्रोल सिस्टम्स एवं ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी। इस प्रोग्राम का लक्ष्य इंजीनियरिंग के सिद्धांतों को कंप्यूटर विज्ञान और संज्ञानात्मक विज्ञान के साथ मिलाकर अंतर क्षेत्रीय सीख को प्रोत्साहित करना है।

इन दोनों विश्वविद्यालयों के बीच गठबंधन से एक विश्वस्तरीय शैक्षणिक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञता एवं संसाधन एक साथ होंगे। विद्यार्थियों को प्रख्यात फैकल्टी सदस्यों से सीखने, अत्याधुनिक अनुसंधान परियोजनाओं में प्रतिभाग करने और उद्योग के साथ गठबंधनों के जरिये रोबोटिक्स में नवीनतम उन्नति के बारे में जानने समझने का अनूठा अवसर मिलेगा।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर येजुलू मेदुरी के मुताबिक, “रोबोटिक्स दुनियाभर में उद्योगों में क्रांति ला रहा है और इस परिवर्तनकारी लहर की अगुवाई करने के लिए इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को तैयार करना महत्वपूर्ण है। महिन्द्रा युनिवर्सिटी में हम नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने और हमारे विद्यार्थियों को रोबोटिक्स के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव डालने के लिए आवश्यक कौशल एवं विशेषज्ञता उपलब्ध कराने में विश्वास करते हैं। नॉर्वे की युनिवर्सिटी ऑफ एगडर के साथ हमारा गठबंधन, हमारे विद्यार्थियों को एक वैश्विक नजरिया उपलब्ध कराने को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। इस सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम से हमारे विद्यार्थी एक विविध अकादमिक वातावरण का आनंद लेने और दूसरों की संस्कृति की समझ के साथ अपना कौशल और बढ़ाने में समर्थ होंगे।”

महिन्द्रा युनिवर्सिटी में रोबोटिक्स में एम.टेक प्रोग्राम एक समग्र और अंतर क्षेत्रीय कार्यक्रम है जिसे रोबोटिक्स उद्योग की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक नीव के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण भी शामिल है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि विद्यार्थियों में रोबोटिक्स के सिद्धांतों, एल्गोरिथम्स और टेक्नोलॉजीज की गहरी समझ विकसित हो।

इस अंतर क्षेत्रीय प्रोग्राम की पेशकश महिन्द्रा युनिवर्सिटी के इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल एवं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के गठबंधन में की जा रही है। यह दो वर्षीय डिग्री प्रोग्राम विद्यार्थियों को किनेमैटिक्स, डायनामिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, गणित और विशेष इलेक्टिव्स में पाठ्यक्रमों के जरिये उन्नत इंजीनियरिंग से जुड़ा ज्ञान उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को इंटेलिजेंट मशीन्स, हेल्थकेयर और ऑटोमेशन के क्षेत्रों में अतिरिक्त ज्ञान मिलेगा। इस प्रोग्राम में न्यूनतम 60 क्रेडिट हैं जो पूर्णकालिक विद्यार्थियों के लिए चार सेमेस्टर्स में शामिल हैं। करीब दो तिहाई क्रेडिट कोर्स के कार्य के लिए हैं और बाकी मास्टर की थीसिस के लिए है जिसमें मूल अनुसंधान करने पर जोर होगा। यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को अपनी रूचि के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का लचीलापन देता है। ज्यादातर पाठ्यक्रम में व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए व्यवहारिक घंटे हैं।

प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास मेकैनिकल इंजीनियरिंग, मेकट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/ बी.टेक में न्यूनतम 60 प्रतिशत या समान ग्रेड के साथ किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी या संस्थान से पूर्णकालिक डिग्री होनी चाहिए। वे उम्मीदवार जो अपने फाइनल सेमेस्टर में हैं और इस वर्ष स्नातक होने वाले हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। गेट उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यार्थियों के पास वैध गेट स्कोर है और 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हैं, उन्हें प्रवेश के लिए एक इंटरव्यू हेतु आमंत्रित किया जाएगा। गैर गेट उत्तीर्ण विद्यार्थियों या 80 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों को ईसीएसई-एमयू द्वारा कराई जाने वाली लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद छांटे गए उम्मीदवारों के लिए एक इंटरव्यू होगा। इस प्रोग्राम के लिए अकादमिक फीस एक लाख रूपये प्रति वर्ष है और पात्र उम्मीदवारों को इस युनिवर्सिटी से टीचिंग असिस्टेंटशिप के तौर पर प्रति माह 18,000 रूपये की सहायता प्राप्त करने का अवसर होगा। इसलिए महिन्द्रा युनिवर्सिटी के इस जबरदस्त समुदाय में शामिल होने का अवसर ना गंवायें और एक समृद्ध शैक्षणिक यात्रा की शुरूआत करें।

पिछला लाखों डेरी किसानों ने भारत को ‘विश्व की डेरी’ बनाने का संकल्प लिया अगला ट्रायकलर इंडिया शॉसपायल ने बारको की प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अंडमान एवं निकोबार की ऐतिहासिक सेलुलर जेल को अद्भुत बनाया

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress