यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिकृत डीलरों के लिये विशेष फाइनेंसिंग प्रोग्राम कार्यक्रम की पेशकश
मुंबई, 07 अगस्त, 2023: त्यौहारों के इस मौसम को खास बनाने की कोशिश में, भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, साउथ इंडियन बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत सभी ग्राहकों के लिये एक विशेष इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर फाइनेंसिंग प्रोग्राम का दायरा बढ़ाया जाएगा और रिटेल फाइनेंसिंग के व्यापक समाधानों की पेशकश की जाएगी।
इस साझेदारी के लिये समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. में नेटवर्क मैनेजमेंट एवं ईवी सेल्स के सीनियर जनरल मैनेजर श्री रमेश दोराइराजन और साउथ इंडियन बैंक में ट्रांजैक्शन बैंकिंग ग्रुप के हेड श्री प्रवीण जॉय ने किये।
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. में नेटवर्क मैनेजमेंट एवं ईवी सेल्स के सीनियर जनरल मैनेजर श्री रमेश दोराइराजन ने कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना हमारी रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है और इसके अनुसार काम करने वाले भागीदारों को पाकर हम प्रसन्न हैं। हमारे अधिकृत इलेक्ट्रिक यात्री वाहन डीलरों के लिये फाइनेंसिंग के एक विशेष कार्यक्रम हेतु साउथ इंडियन बैंक के साथ यह भागीदारी इसी दिशा में एक कदम है। हमारे डीलर पार्टनर्स भारत में ईवी को व्यापक तौर पर अपनाया जाना संभव बनाने की हमारी यात्रा के अभिन्न अंग हैं और हमें विश्वास है कि यह पहल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी की पहुँच में लाने में हमें ज्यादा समर्थ बनाएगी।”
इस भागीदारी पर बात करते हुए, साउथ इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ श्री मुरली रामाकृष्णन ने कहा, “हमें टाटा मोटर्स के पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरों के लिये खास फाइनेंसिंग प्रोग्राम की पेशकश करने के लिये उसके साथ जुड़कर खुशी हो रही है। इस प्रोग्राम से अपना संपत्ति आधार बढ़ाने और नये उपभोक्ता अनुभागों में विस्तार करने के लिये बैंक को सहायता मिलेगी। हमें विभिन्न कार्यक्रमों तथा पेशकशों से टाटा मोटर्स के साथ अपनी भागीदारी जारी रखने की आशा है, ताकि उनके डीलरों और उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।”
टाटा मोटर्स अपने महत्वपूर्ण प्रयासों की बदौलत भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में अग्रणी है और कंपनी अभी बाजार में 71% की शानदार हिस्सेदारी के साथ भारत में ई-मोबिलिटी की लहर का नेतृत्व कर रही है। पर्सनल और फ्लीट सेगमेंट्स में इसने अब तक 90,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया है।
साउथ इंडियन बैंक ने टेक्नोलॉजी पर आधारित बैंकिंग की पहल की है और डिजिटल उत्पादों तथा सेवाओं की एक श्रृंखला पेश की है। देश के बैंकिंग सेक्टर में उसका कार्यबल सबसे अधिक युवाओं में से एक है। बैंक का विज़न 2024 कैपिटल, सीएएसए, कॉस्ट-टू-इनकम, कॉम्पीटेंसी बिल्डिंग, कस्टमर फोकस और कॉम्प्लायंस, इन 6 ‘सी’ पर केन्द्रित है।