मुंबई, अगस्त, 2023 : अपनी ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी की सफलता से उत्साहित होकर, भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज टियागो एवं टिगोर आईसीएनजी को अपग्रेड कर अपनी मौजूदा सीएनजी श्रृंखला को नए अंदाज में पेश किया है। कंपनी ने इस क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी के साथ ऑल-न्यू पंच आईसीएनजी भी लॉन्च की है। सीएनजी के ग्राहकों के लिए यह वाकई में खुशी का मौका है। इसी वर्ष मई में ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी के साथ पहली बार पेश की गई ट्विन-सिलिंडर टेक्नोलॉजी को सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए जबरदस्त समर्थन मिला है। इस टेक्नोलॉजी की बदौलत कंपनी अपने ग्राहकों को सीएनजी वाहनों में बिना किसी समझौते के बूट स्पेस मुहैया करा रही है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को श्रेणी में सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ गाड़ी चलाने का बेहतर अनुभव मिल रहा है।
इस लॉन्च पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के हेड-मार्केटिंग, श्री विनय पन्त ने कहा कि, “ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी के साथ अपनी सफलता के आधार पर, और सीएनजी सेगमेंट को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए, हमें आज न केवल एक, बल्कि तीन-तीन प्रोडक्ट्स – टियागो, टिगोर और बहुप्रतीक्षित तथा चहेती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टाटा पंच में ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी शामिल करके बेहद खुशी हो रही है। ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार प्रदर्शित किये जाने के बाद, पंच आईसीएनजी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रतीक्षित व्हीकल्स में से एक रही है। अपने समझौताहीन बूट स्पेस और फीचर्स में शानदार अपग्रेड्स के साथ पंच आईसीएनजी एसयूवी से कहीं भी जाने की बेफिक्री दर्शाती है। इसकी इंजीनियरिंग ग्राहकों की लगातार विकसित हो रही ज़रूरतों के अनुसार की गई है, जो तकनीक के जानकार हैं और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विशेषताओं के साथ-साथ एक पर्यावरण-हितैषी एवं किफायती उत्पाद की माँग करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि एक साथ इन नई विशेषताओं से हमारा सीएनजी लाइन अप पहले से ज्यादा आकर्षक, संपूर्ण और मजबूत बनेगा।”
पंच को अनेक उपलब्धियोंका श्रेय जाता है और यह अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है। और अब देश में सबसे ज्यादा अभिनव सीएनजी टेक्नोलॉजी और उत्कृष्ट विशेषताओं से सुसज्जित, यह पंच अपेक्षाओं से बहुत आगे है।
पंच आईसीएनजी आधुनिक अल्फ़ा (एएलएफए) आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर बनी है जो सुरक्षा के लिए प्रमाणित रहा है और लॉन्च के समय ही 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी ऑडिट सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुका है। अत्यंत मजबूत स्टील का व्यापक प्रयोग और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर इस कार को कठोरता प्रदान करता है और इसे मजबूत बनाता है। इसमें ईंधन भरने के समय कार को बंद रखने के लिए माइक्रो-स्विच जैसी और ज्यादा बेहतर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन प्रणाली इंजन में सीएनजी की आपूर्ति रोक देती है और सुरक्षा के उपाय के रूप में गैस को वायुमंडल में निष्कासित कर देती है। लगेज एरिया के नीच स्थित ट्विन सिलिंडर सबसे सुरक्षित समाधान प्रदान करते हैं, क्योंकि वॉल्व्स और पाइप लोड फ्लोर के नीच सुरक्षित हैं, जिससे संभावित क्षति का खतरा न्यूनतम हो जाता है। इसके अलावा, बेहतरीन रियर बॉडी स्ट्रक्चर और सीएनजी टंकी के लिए 6-पॉइंट माउंटिंग सिस्टम पंच आईसीएनजी के लिए अतिरिक्त रियर क्रैश सुरक्षा प्रदान करते हैं।
पंच आईसीएनजी उन्नत खूबियों के साथ आती है, जिनमें वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी-टाइप चार्जर और एक शार्क के पंख जैसा ऐंटीना शामिल हैं। नई पंच आईसीएनजी में इंट्यूटिव खूबियाँ होंगी। इन खूबियों में आटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, 16” डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ऐन्ड्रॉइड ऑटोä के अनुकूल हर्मनä का 7” इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कारप्लेä कनेक्टिविटी, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आदि शामिल हैं।
पंच आईसीएनजी में लगेज एरिया के नीच ट्विन सिलिंडर की कुशल स्थापना से आईसीई एसयूवी के समान ही बूट स्पेस सुनिश्चित होता है। पंच आईसीएनजी उन्नत सिंगल ईसीयू और सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट की विशेषता के साथ आती है। सिंगल ईसीयू पेट्रोल और सीएनजी मोड में शिफ्ट करना सरल है और इसमें झटका भी नहीं लगता है।सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट की बदौलत मोड बदलने की परेशानी दूर हो जाती है। इस विशेषता के साथ ग्राहक हर बार कार स्टार्ट करने के समय ईंधन की बचत करने में सक्षम होंगे।
पंच आईसीएनजी दमदार 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन की मदद से अविश्वश्नीय परफॉरमेंस प्रदान करती है। उन्नत आईसीएनजी टेक्नोलॉजी में शक्ति और पिक-अप का सही संयोजन है जिससे यह 6000 आरपीएम पर 73.4 पीएस की शानदार पावर और 3230 आरपीएम पर 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करके बेमिसाल परफॉरमेंस देती है।
कार में कुछ ज्यादा ‘पंच’ बढ़ाकर कंपनी अब कार के पेट्रोल वैरिएंट्स में भी वॉइस असिस्टेड सनरूफ, एक्सप्रेस कूल, आईटीपीएमएस, यूएसबी सी टाइप चार्जर, फ्रंट आर्मरेस्ट, एक टच पर ऊपर उठने वाली ड्राइवर विंडो, शार्क के पंख जैसा ऐंटीना और अन्य जैसी नई विशेषतायें प्रदान कर रही है।
टियागो और टिगोर ब्रैंड्स को उनकी विलक्षणता के लिए काफी सराहा गया है। टियागो ने हाल में हैच प्रेमियों के बीच अपनी लोकप्रियता प्रमाणित करते हुए 5 लाख कारों की बिक्री की प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा, टियागो और टिगोर अपने सेगमेंट में एकमात्र वाहन हैं, जो तीन-तीन पावरट्रेन विकल्पों – पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और आईसीएनजी के साथ उपलब्ध होंगे।
टियागो और टिगोर आईसीएनजी के नवीनतम वाहन टाटा मोटर्स के आधुनिक ट्विन-सिलिंडर टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होंगे। यह टेक्नोलॉजी ग्राहकों को समझौताहीन बूट स्पेस प्रदान करती है, जिससे सीएनजी के ग्राहकों के बीच और ज्यादा आकर्षक विकल्प उपलब्ध होते हैं। इस टेक्नोलॉजी से टिगोर को 70 लीटर (जल क्षमता) की सीएनजी टंकी क्षमता प्रदान करती है, जो उद्योग में उच्चतम है। जनवरी 2022 में लॉन्च होने के बाद से टियागो और टिगोर आईसीएनजी ने ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है और आज तक संयुक्त रूप से इनकी 50,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
सीएनजी सेगमेंट में टाटा मोटर्स का उपक्रम बिलकुल सफल रहा है। इसकी सभी पेशकशों को अपने-अपने सम्बंधित सेग्मेंट्स में काफी सराहा गया है और इस प्रकार कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है तथा इसकी मल्टी-पावरट्रेन रणनीति मजबूत हुई है। फिलहाल, टाटा मोटर्स आईसीएनजी वाहन केवल निजी सेगमेंट के काम आते हैं और पूरे सीएनजी उद्योग में इनकी हिस्सेदारी 16% से ज्यादा है, जो इनकी लोकप्रियता का प्रमाण है। टियागो, टिगोर और ऑल्ट्रोज़ के लिए आईसीई श्रेणी में अलग-अलग ब्रैंड्स की संपूर्ण बिक्री में सीएनजी का योगदान क्रमश: 20%, 55% और 40% है।