Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी बी.टेक. विद्यार्थियों के लिए एनसैट का फाइनल राउंड संचालित करेगा

राष्ट्रीय
/
July 28, 2023

जयपुर, जुलाई 2023: नियो-यूनिवर्सिटी न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी वर्ष 2019 से परिणाम-चलित तकनीकी शिक्षा सक्रियता से प्रदान कर रही है। इस संस्थान ने अपने अखिल भारतीय एनसैट (न्यूटन स्कॉलास्टिक ऐप्टीट्यूड टैस्ट) के नए राउंड कि घोषणा की है। बिना कागज़, बिना फॉर्म की यह प्रवेश परीक्षा 2 अगस्त 2023 को होगी। देश के श्रेष्ठ बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी – ऋषिहुड यूनिवर्सिटी का कैम्पस दिल्ली-एनसीआर तकनीकी कैम्पस के करीब स्थित है। दिल्ली-मुंबई ऐक्सप्रेसवे के पहले सोहना-दौसा स्ट्रैच के हालिया उद्घाटन तथा दोनों के शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के साथ एनएसटी टीम को विश्वास है कि जयपुर के विद्यार्थियों के लिए इस कैम्पस तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा।
कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में ये बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) जयपुर व आसपास के विद्यार्थियों को सुनहरा अवसर दे रही है कि हम ड्यूक यूनिवर्सिटी, एमआईटी (कैम्ब्रिज, यूएस) और भारत के शीर्ष आईआईटी के शिक्षकों से सीख सकें। न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी सीएक्सओ तथा गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट आदि जैसी कंपनियों के लीडर से सीखने व उनकी मेंटरशिप पर भी ध्यान देता है। इस प्रोग्राम में ऐडमिशन लेने वाले विद्यार्थी मेरिट के आधार पर 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप भी पा सकते हैं और छात्राओं के लिए यंग वुमन लीडर स्कॉलरशिप भी है।
न्यूटन स्कूल के सह-संस्थापक सिद्धार्थ माहेश्वरी ने कहा, ’’भारत में क्षमता है दुनिया की तकनीकी महाशक्ति बनने की और हमारा प्रयास है इसे हकीकत में बदलने का। हमारा लक्ष्य है नए दृष्टिकोण के साथ इनोवेशन को बढ़ावा देना और ऐसे तकनीकी लीडर तैयार करना जो दुनिया में टेक्नोलॉजी को नए मायने प्रदान करेंगे। यह प्रोग्राम शिक्षक एवं उद्योग विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा कराया जाएगा, जो अपने व्यावहारिक अनुभवों को अपने शिक्षण में शामिल करेंगे। हमारा एकमात्र लक्ष्य है विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा रास्ता तैयार करना जिस पर चलकर वे वास्तविक जीवन में उत्पन्न पेचीदा चुनौतियों का डट कर सामना कर के उनसे उबर सकें। हम उन्हें भारत के शीर्ष 1 प्रतिशत सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने में मदद करना चाहते हैं। हम जयपुर के सभी टेक्नोलॉजी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे एनसैट परीक्षा में भाग लें क्योंकि इस कोर्स को एक खास मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है तथा इसे तैयार करते हुए बहुत ध्यान दिया गया है कि निरंतर विकसित होती इंडस्ट्री में इसकी मदद से रोजगार के ज्यादा मौके पैदा किए जा सकें।’’
आवदेन करने के इच्छुक विद्यार्थी 2021, 2022 या 2023 में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीसीएम में 12वीं पास किए हों। आगामी एनसैट परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में नामांकन हेतु नाम मात्र फीस चुकानी होगी। इस परीक्षा में अंग्रेजी, गणित व लॉजिकल रीज़निंग के 45 प्रश्न होंगे जिनके उत्तर अधिकतम 2 घंटे में पूरे करने होंगे। इसके बाद न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी-ऋषिहुड यूनिवर्सिटी के चार कैम्पस सोनीपत, बैंगलुरु, कोलकाता व मुंबई पर फिज़िकल इंटरव्यू होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थी जब इंटरव्यू पूरा कर लेंगे तब ऐडमिशन टीम अंतिम निर्णय लेगी। इंटरव्यू पूरा होने के 2-3 दिन बाद परिणाम घोषित होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थी तीन श्रेणियों में बांटे जाएंगे- स्वीकृत, अस्वीकृत व प्रतीक्षा सूची। प्रवेश परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए भी खुली रहेगी जिन्हें पिछले राउंड में जगह नहीं दी जा सकी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2023 है।
न्यूटन स्कूल के सह-संस्थापक निशांत चंद्रा कहते हैं, ’’न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी में हमारी टीम विद्यार्थियों को उद्योग जगत में उपयोग होने वाली व्यावहारिक शिक्षा देती है जो 21वीं सदी और उससे आगे के लिए आवश्यक है। हाल के वर्षों में जयपुर में शिक्षा प्रणाली बदलाव के दौर से गुजरी है। कई सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान शहर में आए हैं ताकि सभी विद्यार्थियों को बेहतर संभावनाएं और अवसर दिए जा सकें। हमें खुशी है कि हम जयपुर के विद्यार्थियों को यह खास मौका दे पा रहे हैं। एनसैट बिल्कुल सही प्रवेश द्वार है जहां से विद्यार्थी भविष्य में काम आने वाली टेक्नोलॉजी में अपना करियर बना सकेंगे, पहले दिन से ही उनकी व्यावहारिक शिक्षा शुरु हो जाती है।’’
न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी अत्यंत अभिप्रेरित विद्यार्थियों को प्रवेश देता है इसलिए इसका मल्टी-स्टैप ऐडमिशन प्रोसेस इस प्रकार हैः स्टेप1- एनसैट हेतु पात्रता, 12वीं कक्षा में पीसीएम में विद्यार्थी के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। स्टेप2- एनसैट कटऑफ आम तौर पर परीक्षा के बाद जारी होती है क्योंकि यह विद्यार्थी के द्वारा ऊपर दिखाए गए अनुपात पर निर्भर होता है लेकिन आम तौर पर प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए यह न्यूनतम 40 प्रतिशत होगा। स्टेप3- इंटरव्यू राउंड, कोर्स स्ट्रक्चर के अनुसार फाइनल इंटरव्यू में आना और उसे पास करना होता है।
यदि विद्यार्थी सभी में पास होने योग्य ग्रेड हासिल कर लेता है तो वह प्रवेश का पात्र होता है, तथा रैंकिंग के मुताबिक पात्र विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलती है।

पिछला बेगानों से सोशल मीडिया के जरिये परवान चढ़ता प्रेम या फितूर अगला खोजें अपनी जिंदगी का उद्देश्य एवं सकारात्मक दिशाएं

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress