मुंबई, जुलाई 2023: टाटा मोटर्स, ऑटोमोबाइल बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी, ने आज यह घोषणा की है कि टियागो ने 500,000 यूनिट्स बेचने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पिछली 1 लाख यूनिट्स 15 महीनों में बिकी हैं, जिससे कि ड्राइविंग का गतिशील और आरामदायक अनुभव चाहने वाले ग्राहकों के बीच इसके बढ़ते आकर्षण का संकेत मिलता है। इस जश्न की शुरूआत गुजरात की सानंद सुविधा में एक प्रतीकात्मक रोल-आउट से हुई, जोकि टियागो का अपना घर है।
बीते वर्षों में, टियागो को 40 से ज्यादा प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं और इसने अपनी आकर्षक डिजाइन, सुरक्षा के बेजोड़ फीचर्स, खूबियों से समृद्ध इंटीरियर्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को शामिल किये जाने के चलते असंख्य युवा एवं गतिशील ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। टियागो श्रृंखला पावरट्रेन के कई विकल्पों में आती है, जैसे कि पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक। इसके अलावा, टियागो एनआरजी ऑफ-रोडिंग की क्षमताओं के साथ एसयूवी से प्रेरित डिजाइन में आती है और पेट्रोल तथा सीएनजी, दोनों विकल्पों में उपलब्ध भी है। टियागो के नेट प्रमोटर स्कोर को 51 की उच्चतम रेटिंग मिली है, जो इस ब्राण्ड की सफलता का स्पष्ट प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लि. में मार्केटिंग के हेड श्री विनय पंत ने कहा, “टियागो ने अपने लॉन्च के बाद से ही न्यू फॉरएवर रेंज की लोकप्रियता को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टियागो ने विवेकशील ग्राहकों के लिये अच्छी स्टाइलिंग, सुरक्षा के बेमिसाल मानकों और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की पेशकश करते हुए लगातार अपेक्षाओं से बढ़कर दिया है और हैच सेगमेंट के परिदृश्य को नया आकार दिया है। 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का यह यादगार मील का पत्थर उत्कृष्टता के लिये टाटा मोटर्स की अटूट प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है। हम अपने प्रिय ग्राहकों के प्रति अपना आभार जताते हैं जिन्होंने हमारे वाहनों में लगातार अपनी रुचि दिखाई है। हमें विश्वास है कि न्यू फॉरएवर रेंज की सफलता और इस सेगमेंट की वृद्धि में टियागो महत्वपूर्ण बनी रहेगी।‘’
टियागो के खरीदारों का प्रोफाइल युवा और आकांक्षी लोगों से उसका जुड़ाव दिखाता है, क्योंकि खरीदारों की औसत उम्र 35 वर्ष है। टियागो की 60% बिक्री शहरी बाजारों से आती है और शेष 40% बिक्री ग्रामीण बाजारों से, जिससे कि ग्राहकों के विभिन्न अनुभागों में इसका व्यापक आकर्षण दिखता है। टियागो ने महिला खरीदारों के बीच भी सकारात्मकता देखी है, जिनका उसकी बिक्री में लगभग 10% योगदान है। उल्लेखनीय ढंग से, टियागो ने पहली बार के कार खरीदारों के बीच भारी लोकप्रियता हासिल की है और वित्त-वर्ष 2023 में इसे 71% ग्राहकों ने अपनी पहली कार के तौर पर खरीदा है।
टियागो ने अपने लॉन्च के बाद से ही कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं, टाटा मोटर्स की न्यू डिजाइन फिलोसॉफी को मूर्त रूप दिया है और भविष्य के मॉडल्स के लिये मार्ग प्रशस्त किया है। जनवरी 2020 में टियागो को जीएनसीएपी से 4-स्टार रेटिंग मिली थी और यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित हैच बन गई थी। अपनी मजेदार और स्मार्ट खूबियों के चलते टियागो युवा और मस्तीपसंद ग्राहकों के लिये एक भरोसेमंद हैचबैक बन चुकी है। टाटा मोटर्स को देश में टियागो के 5 लाख से ज्यादा खुशहाल मालिकों की उपलब्धि का उत्सव मनाने पर गर्व है और कंपनी टियागो ब्राण्ड को और भी समृद्ध बनाने के लिये प्रतिबद्ध है।