भारत की अग्रणी कृषि-इनपुट कंपनियों में से एक धानुका धानुका एग्रीटेक लिमिटेड फसल सुरक्षा पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए एक नया शक्तिशाली कीटनाशक ‘डिफेंड’ लेकर आई है।
‘डिफेंड’ में ट्राईफ्लूमज़ोपायरिम 10% एससी है और पतिंगों (होपर्स) से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। डिफेंड कीटनाशक में पाया जाने वाला पायराक्साल्ट एक्टिव ग्रसित कीड़े में तांत्रिकसंचारण को रोकता है, जिसे उनका फैलने पर नियंत्रण लगाकर उनको पूरी तरह से खत्म कर देता है। डिफेंड धान की फसल को एक ही बार के प्रयोग में पहली पीढ़ी के भूरा तेला (ब्राउन प्लांट हॉपर अथवा बीपीएच) और सफेद पीठ वाले तेला (वाइट बैक्ड प्लांट हॉपर) से तुरंत सुरक्षा प्रदान करती है। यह कीड़े की विभिन्न जीवन अवस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण प्रदान करती है।
इस नए लॉन्च और इस साल के लिए मजबूत पाइपलाइन के साथ फसल देखभाल प्रोडक्ट सेगमेंट में अपने विस्तार को लेकर धानुका एग्रीटेक आशान्वित है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में धानुका एग्रीटेक ने दो चुने हुए शाकनाशक (हर्बिसाइड्स) ‘मेसोट्राक्स’ और ‘इम्पलोड’ लॉन्च किए थे। कंपनी ने फसल देखभाल श्रेणी का विस्तार करते हुए परंपरागत विज्ञान और नए युग की कृषि प्रथाओं के मिश्रण से विकसित ‘बायोलॉजिक’ नामक टिकाऊ समाधानों की एक अनौखी श्रेणी शुरू की थी। नवीन विस्तार योजना और मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि क्षेत्र के प्रति धानुका एग्रीटेक का सकारात्मक दृष्टिकोण है। धानुका के विकास की कहानी मजबूत और अनवरत है, क्योंकि कंपनी के प्रयास भारतीय किसानों की आवश्यकताओं की पूर्ति पर केंद्रित हैं।
धानुका में हम राष्ट्र-निर्माण में भारतीय किसानों की भूमिका को सराहते हैं और हमारे प्रयास उनकी बेहतरी के प्रति समर्पित हैं। हमारे प्रोडक्ट्स, सेवाएं और कार्य सभी धानुका की ओर से भारतीय किसानों को समर्पित हैं – इंडिया का प्रणाम, हर किसान के नाम।