नई दिल्ली, जून 2023: एनएसडीसी इंटरनेशनल (एनएसडीसीआई) ने विदेशी नौकरी के अवसरों के इच्छुक उम्मीदवारों की भाषा और डोमेन दक्षता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य सेवा और संबद्ध क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए कई रास्ते खोलने के लिए इंडियन नर्सिंग काउन्सिल (आईएनसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एमओयू पर श्री वेद मणि तिवारी (सीईओ एनएसडीसी और एमडी, एनएसडीसी इंटरनेशनल) और डॉ. टी दिलीप कुमार (प्रेसिडेन्ट इंडियन नर्सिंग काउन्सिल) ने डॉ संदीप सिंह कौरा (एडवाइज़र, एनएसडीसी फॉर स्किल इंडिया इंटरनेशनल मिशन), श्रीमती के एस भारती (ज्वाइन्ट सेक्रेटरी, आईएनसी), श्री अजय रैना, (सीओओ, एनएसडीसीआई और एनएसडीसीआई) और आईएनसी के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की 100% सब्सिडरी एनएसडीसी इंटरनेशनल (एनएसडीसीआई) और INC स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तहत भारत में नर्सों और नर्स शिक्षा के लिए एक राष्ट्रीय नियामक निकाय की साझेदारी का उद्देश्य विदेशी बाजारों में अपने कार्यक्रम के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों की मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी कौशल मानकीकरण को बढ़ाकर, भाषा प्रवीणता में सुधार करके और विदेशों में रोजगार के लिए तैयार कुशल कार्यबल की कमी को दूर करने के लिए भारतीय प्रतिभा को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके चिकित्सा पेशेवरों की क्षमता का निर्माण करने की कल्पना करती है।
इस अवसर पर श्री वेद मणि तिवारी (सीईओ, एनएसडीसी और एमडी, एनएसडीसी इंटरनेशनल) ने कहा, “एनएसडीसी भारत में स्किलिंग ईकोसिस्टम को मजबूत करने में सबसे आगे है और हम भारत और विश्व स्तर पर कुशल स्वास्थ्य पेशेवरों की तत्काल आवश्यकता को समझते हैं। इसके साथ, आईएनसी के साथ हमारी साझेदारी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कुशल प्रतिभा की उपलब्धता के आसपास की चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और कौशल सामंजस्य के लिए चैनल बनाएगी, और भागीदार देशों के साथ प्रशिक्षण देगी। यह साझेदारी न केवल स्किल गैप को पाटने में मदद करेगी बल्कि शिक्षा और उद्योग के बीच नॉलेज शेयरिंग और कोलैबरेशन को भी बढ़ावा देगी।”
आईएनसी के प्रेसिडेन्ट डॉ. टी दिलीप कुमार ने कहा, “यह अनूठी साझेदारी निश्चित रूप से भारतीय स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए अवसर पेश करेगी। यह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रतिभाओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और ट्रेनिंग को आगे बढ़ाने के एनएसडीसी और इंडियन नर्सिंग काउन्सिल के साझा दृष्टिकोण को बढ़ाएगी और गंतव्य देशों में लाभप्रद रूप से स्वीकार की जाएगी।
एनएसडीसी इंटरनेशनल विभिन्न विदेशी भाषाओं में विविध प्रारंभिक परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनमें अंग्रेजी और जर्मन और हेल्थकेयर तकनीकी परीक्षण जैसे ओएससीई/एनसीएलईएक्स शामिल हैं, ताकि विदेशी भाषा सीखने का एक मजबूत माहौल बनाया जा सके, नर्सों के बीच नॉलेज एक्सचेन्ज सिस्टम, आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन स्किल विकसित किया जा सके। इसे नर्सों के लिए विभिन्न ज्ञान और क्षमता निर्माण गतिविधियों, संयुक्त कार्यक्रम, वर्कशॉप और जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर रणनीतिक सहयोग के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा, जिससे नर्सों को वैश्विक स्वास्थ्य मानकों और जॉब मार्केट को समझने में सहायता मिलेगी।
यह साझेदारी जापान में रोजगार के लिए भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में जापानी भाषा प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करती है जो नए कैरियर के अवसर खोलेगी और विदेशों में कुशल श्रम की मोबिलिटी को बढ़ाएगी, जिससे उन्हें रोजगार और भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा। यह इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्री-डायग्नोस्टिक टेस्ट भी चलाएगी और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करने के लिए नर्सिंग कॉम्पिटैन्सी इनहैन्समेन्ट ब्रिज प्रोग्राम पेश करेगी।