नयी दिल्ली, मई, 2023: महिन्द्रा युनिवर्सिटी की पहल महिन्द्रा ई-हब ने आकांक्षी उद्यमियों और शुरूआती चरण के उद्यमों के लिए प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम शुरू किया है। बारह सप्ताह वाले इस व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक सुगठित रूपरेखा की पेशकश की जाएगी जिसमें संवादात्मक व निर्देशात्मक सत्र, कौशल निर्माण और कारोबारी विचारों को वैधानिक बनान और उन्हें शोधित करना एवं एक ठोस वित्तीय योजना के साथ उन्हें जम़ीन पर उतारने की स्थिति में लाना शामिल है। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन लेना 20 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है जो 20 मई तक जारी रहेगा।
इस प्री-इनक्यूबेशन कार्यक्रम का ज़ोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआर और वीआर, एंटरप्राइस टेक, फिन टेक, ग्रीन टेक्नोलॉजी, मोबिलिटी एवं लॉजिस्टिक्स एवं अन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर है। इसे 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु के बीच के अंग्रेजी बोलने वाले युवा उद्यमियों को सहयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। शुरूआती चरण के स्टार्टअप्स, कामकाजी पेशेवर और उदीयमान उद्यमी जो भारत में पंजीकृत हैं या उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त करने के पात्र हैं, वे इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्री-इनक्यूबेशन एक ऐसा निःशुल्क कार्यक्रम है जो 10 जून से शुरू होगा। इस कार्यक्रम की एक संक्षिप्त झलक 12 अगस्त को प्रस्तुत की जाएगी।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य उन्हें उनके कारोबारी विचारों को अगले चरण में ले जाने के लिए उन्हें आवश्यक टूल्स और ज्ञान उपलब्ध कराना है। प्रतिभागियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शकों, कार्यशालाओं और नेटवर्किंग के अवसरों का लाभ मिलेगा जिससे वे अपनी कारोबारी रणनीतियों को निखार सकेंगे और अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकेंगे।
सेंटर फॉर आंत्रप्रिन्योरशिप एंड इन्नोवेशन के प्रमुख राजकुमार फटाटे के मुताबिक, “हम इस प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम को लांच करते हुए बेहद उत्साहित हैं जिससे युवा उद्यमियों को अपने अनूठे विचारों को व्यवहारिक कारोबार में तब्दील करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के जरिये हमारा लक्ष्य आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग उपलब्ध कराना है ताकि युवा उद्यमी टिकाऊ एवं लाभप्रद उद्यमों का निर्माण कर सकें। महिन्द्रा युनिवर्सिटी के सेंटर फॉर आंत्रप्रिन्योरशिप एंड इन्नोवेशन में हमारा मानना है कि नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता आर्थिक वृद्धि एवं सामाजिक प्रगति के मुख्य कारक हैं। विशेषज्ञों के मार्गदर्शन, संसाधन और सहयोगात्मक समुदाय तक पहुंच के साथ हमारा प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम अगली पीढ़ी के परिवर्तनकारी युवाओं को ऐसे समाधान तैयार करने में सशक्त बनाएगा जो इस दुनिया में एक अलग अंतर पैदा करते हों। हमारे प्रतिभागी क्या हासिल करेंगे, यह देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते।”
इच्छुक आवेदक इस प्रोग्राम के लिए अपने कारोबारी विचार सौंप कर आवेदन कर सकते हैं और शीर्ष आवेदकों का चयन इस प्रोग्राम के लिए किया जाएगा। यह प्री-इनक्यूबेशन प्रोग्राम अनूठे विचारों को सहयोग करने और उन्हें सफल कारोबार में तब्दील करने वाले एक उद्यमी पारितंत्र का निर्माण करने के महिन्द्रा ई हब के मिशन का हिस्सा है। पंजीकरण करने के लिए आवेदक निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://lnkd.in/gmpYW8_k