भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में एक से बढ़कर एक एल्बम में अपने अभिनय का छाप छोड़ने वाले अभिनेता अंकित पीयूष का लगन स्पेशल दो गाने जल्द ही आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग संपन्न हो गई है। ‘जोड़ी कमाल है’ और ‘कहवां से आवेलन महादेव’ वो गाना है, जिसमें अंकित एक बार फिर से वर के किरदार में नजर आ रहे हैं, तो इन दोनों गानों में सिंगर काजल श्री की मन मोह लेने वाली आवाज एक बार फिर से सुनाई देने वाली है। इस ट्रेडिशनल गाने को लगन के महीने में काजल श्री ऑफिशियल द्वारा लाया जा रहा है, जो बेहद खास होने वाला है।
मिथिला संस्कार में विवाह और इसके उत्सव को बेहद खास तौर से सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें लोक संगीत का बेहद महत्व होता है। अंकित, अंजली और काजल इसी लोक संगीत को नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं। इस बारे में अंकित पीयूष ने कहा कि ‘जोड़ी कमाल है’ और ‘कहवां से आवेलन महादेव’ सभी लोगों को पसंद आएगी। हमारा पहला गीत जयमाला पर आधारित है। दूसरा भी शानदार है। शादी ब्याह में हमारे गाने लोगों को पसंद आयेंगे। हमने कोशिश की है कि हमारा काम सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करे। काजल श्री हर बार की तरह बेहतरीन मुखरे गाये हैं। इसलिए आप सबों से आग्रह होगी, जब भी हमारा गाना रिलीज हो इसे खूब दुलार और स्नेह दीजिए।
गौरतलब है कि गाना ‘जोड़ी कमाल है’ और ‘कहवां से आवेलन महादेव’ में लिरिक्स ट्रेडिशनल है। निर्माता प्रिंस बाबू और निर्देशक जय शर्मा हैं। म्यूजिक सावन कुमार का है। गाने में अंकित और अंजलि की केमेस्ट्री शानदार है, जिसे काजल श्री की आवाज का उम्दा साथ मिला है। डीओपी और एडिटर सूरज कुमार है। गाने में सतीश पांडेय, रूपा जी, दीक्षा अवनी और प्रीती मुख्य भूमिका में हैं।