हैदराबाद, 22 अप्रैल, 2023: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल” / “बैंक”) और इसके सीएसआर सहयोगी पुलेला गोपीचंद बैडमिंटनफाउंडेशन ने आज तेलंगाना के गाचीबावली में विश्व स्तरीय बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर “कोटक पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी” की शुरुआत की है। इस अवसर पर पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी और राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद, ट्रस्टी एल.वी. सुब्रह्मण्यम, और कोटक महिंद्राबैंक के पूर्णकालिक निदेशक शांति एकाम्बरम और ग्रुप प्रेसिडेंट व ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जैमिन भट मौजूद रहे।
नया लॉन्च किया गया अत्याधुनिक बैडमिंटन सेंटर खेल पर केएमबीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसेबैंक और भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज, पुलेला गोपीचंद के संस्थापक ट्रस्टी पुलेला गोपीचंद के साझा दृष्टिकोण के साथ विकसित किया गया है।बैडमिंटन फाउंडेशन बैडमिंटन के क्षेत्र में भारत को और अधिक सम्मान दिला रहा है। बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र महत्वाकांक्षी और प्रशंसित एथलीटों कोशीर्ष प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचेज के साथ-साथ उन्नत बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करता है।
2019 में, कोटक महिंद्रा बैंक ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा विकसित करने के लिए पुलेला गोपीचंदबैडमिंटन फाउंडेशन (फाउंडेशन) के सहयोग से खेल में अपनी सीएसआर परियोजना की घोषणा की। इस नई प्रशिक्षण सुविधा का शुभारंभ दोनोंसंगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो देश में असाधारण एथलीटों और कोचेज को विकसित करने की उनके साझा दृष्टिकोण को हासिलकरने की दिशा में उनकी यात्रा की शुरुआत के बारे में बताता है।
कोटक महिंद्रा बैंक की पूर्णकालिक निदेशक शांति एकाम्बरम ने कहा, “कोटक महिंद्रा बैंक और पुलेला गोपीचंद का भारत के विश्व स्तर केबैडमिंटन खिलाड़ियों को तैयार करने और देश के भविष्य के युवाओं के लिए खेल के बुनियादी ढांचे और अवसरों को मजबूत करने का एक साझादृष्टिकोण है। हमारे सीएसआर प्रयास सभी के लिए उनकी आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आजीविका, पर्यावरणऔर खेल को सभी के लिए उपलब्ध कराने पर केंद्रित हैं। हमें पुलेला गोपीचंद और उनके फाउंडेशन के साथ जुड़ने पर गर्व है जो एथलीटों और देश मेंखेलों के बढ़ते जुनून को समर्थन देने के लिए समर्पित है।”
भारतीय राष्ट्रीय कोच और पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी पुलेला गोपीचंद ने कहा, “वर्तमान बैडमिंटनप्रशिक्षण सुविधा में वैश्विक चैंपियन तैयार करने की विरासत है, जिन्होंने ओलंपिक से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों सहित कई अन्य प्रमुख प्रतियोगिताओं मेंभारत के लिए गौरव हासिल किया है। पिछले 15 सालों से यह एकेडमी देश भर के अंदरूनी इलाकों से संभावित खिलाड़ियों के लिए इच्छित जगह बनी हुई है। इसके अलावा, भारत में खेलों के त्वरित विकास का समर्थन करने के लिए, नई-कोटक पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं और कोच विकास प्रदान करेगी। यह हमारे खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन प्रशिक्षण को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक बढ़ाएगा।हम खेल में उत्कृष्टता हासिल करने की दिशा में इस यात्रा पर कोटक महिंद्रा बैंक के सीएसआर फंडिंग समर्थन के लिए आभारी हैं।”
हैदराबाद में कोटक-पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन प्रशिक्षण सुविधा में दी जाने वाली सुविधाएं:
· उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण केंद्र में छह वातानुकूलित बैडमिंटन कोर्ट शामिल हैं।
· स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए यहां रहने वाले शीर्ष गुणवत्ता पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, और स्ट्रेन्थ एवं कंडीशनिंग विशेषज्ञ शामिल हैं।
· वैश्विक मानदंडों से मेल खाने वाली शीर्ष गुणवत्ता प्रशिक्षण और कोचिंग सुविधाएं।
· एकेडमी के भीतर और बाहर आर्थिक रूप से पिछड़े प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के लिए फैलोशिप कार्यक्रम, जो इसके योग्य हैं।
· पूरे भारत में बैडमिंटन प्रशिक्षण की पहुंच का विस्तार करने के लिए पुराने खिलाड़ियों के लिए कोच प्रमाणन कार्यक्रम।
यह सहयोग भारतीय बैडमिंटन की वृद्धि और विकास में योगदान करने के लिए दोनों संगठनों की प्रतिबद्धता की मिसाल है।