भारत की पहली ट्विन सिलिंडर सीएनजी, जिसमें बूट स्पेस से कोई समझौता नहीं किया गया है
मुंबई, 19 अप्रैल, 2023 : सीएनजी बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मकसद से, टाटा मोटर्स भारत की पहली ट्विन सिलिंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी वाली ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी को जल्द ही लॉन्च करेगा। टाटा ऑल्ट्रोज़ भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक है और अब कार के बहुप्रतीक्षित आईसीएनजी अवतार के लिए आज से बुकिंग खोल दी गई हैं। इस गाड़ी के साथ, टाटा मोटर्स का उद्देश्य भारत में पेट्रोल और डीजल कारों की तरह सीएनजी कारों की स्वीकार्यता को भी समान रूप से बढ़ाना है।
ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी को सबसे पहले जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और इसे भारत की पहली ट्विन सिलिंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी की पहली कार होने के नाते उपभोक्ताओं का बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला। ये एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिससे गाड़ियों में सीएनजी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को व्यवाहारिक रूप से सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। यह ऐसा फीचर है, जो किसी मौजूदा सीएनजी कार में उपलब्ध नहीं है। उपभोक्ता अब 21 हजार रुपये में ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी की बुकिंग करा सकते हैं। इस कार की डिलिवरी मई 2023 से शुरू होगी। ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी टाटा मोटर्स की सफल मल्टी-पावरट्रेन रणनीति का हिस्सा है। यह अब ऑल्ट्रोज़ रेंज की कारों में चौथे पावरट्रेन का विकल्प बन गई है।
इसके अलावा ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी यह सुविधाएं भी प्रदान करेगी
· नई ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी, जिसमें पानी की कुल क्षमता 60 लीटर की है (हरेक सिलिंडर 30 लीटर की क्षमता है)। इसे सामान रखने के पीछे की जगह (लगेज एरिया) में रखा जाता है, ताकि उपभोक्ताओं को अपना सामान रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा जगह (बूट स्पेस) मिल सके।
· सिंगल एडवांस्ड ईसीयू- यह सहज, आरामदायक तथा झटकों के बिना यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। पेट्रोल से सीएनजी वर्जन और सीएनजी से पेट्रोल वर्जन में इसे आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।
· सीएनजी मोड में डायरेक्ट स्टार्ट- ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी को सीएनजी मोड में सीधे स्टार्ट किया जा सकता है, जिससे किसी तरह भी परेशानी नहीं होती। फ्यूल मोड में इसे शिफ्ट करते समय उपभोक्ताओं को कोई चिंता नहीं होती।
· अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स – थर्मल सुरक्षा, गैस लीक की पहचान के फीचर के साथ इसमें माइक्रो स्विच का भी फीचर दिया गया है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कार को ईंधन भरते समय स्विच ऑफ किया जा सके।
· उपभोक्ताओं को यह पूरी तरह मानसिक सुकून होती है। इसमें 3 साल या 1,00,000 किमी तक की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है।
ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी चार वैरिएंट्स-एक्सई, एक्सएम+, एक्सजेड और एक्सजेड+ में उपलब्ध है। यह चार रंगों, ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू वाइट आदि रंगों के विकल्प में मिलती है। ऑल्ट्रोज़ आईसीएनजी कई बेहतरीन फीचर्स, जैसे लेदरेट सीटों, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे कई फीचर्स के साथ आएगी।