दिल्ली (5अप्रैल, 2023)। आयुर्वेद चिकित्सकों के सम्मान में आयोजित हो रहे ‘निरोगस्ट्रीट वैद्य सम्भाषा एवं सम्मान अभियान’ का उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने आज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इससे आयुर्वेद चिकित्सकों का मनोबल बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि निरोगस्ट्रीट वैद्य सम्भाषा एवं सम्मान अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल से हो रही है जो 14 जून तक चलेगी। इसके तहत उत्तरप्रदेश के प्रायः सभी जिलों में आयुर्वेद से संबंधित कार्यक्रम किये जाएंगे जिसमें उस जिलों के आयुर्वेद चिकित्सक शामिल होंगे।
कार्यक्रम में अलग – अलग तरह की बीमारियों और आयुर्वेद के जरिए उसके उपचार पर भी परिचर्चा होगी। उसके अलावा कार्यक्रम में उनके चिकित्सकीय योगदान के लिए वैद्यों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन देश के आयुर्वेद चिकित्सकों के सबसे बड़े मंच ‘निरोगस्ट्रीट’ के द्वारा किया जा रहा है जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ में की थी।
वैद्य संपर्क अभियान के अंतर्गत एक ब्रांडेड गाड़ी दिल्ली से निकलेगी जो उत्तरप्रदेश के 50 शहरों में जाएगी और आयुर्वेद जन-जागरूकता अभियान को यथार्थ में जमीन पर उतारेगी।