Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

राष्ट्रीय
/
February 24, 2023

मुंबई, फरवरी, 2023: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में सबसे आगे रहने वाली, टाटा मोटर्स ने आज यह घोषणा की है कि इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी श्रीनगर से कन्‍याकुमारी तक की एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलेगी। 25 फरवरी को नेक्‍सॉन ईवी 4 दिनों की एक नॉन-स्‍टॉप ड्राइव (स्‍टॉप केवल उसकी चार्जिंग के लिये होंगे) पर निकलकर 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेगी और एक ईवी द्वारा सबसे तेज के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाएगी। टाटा मोटर्स ने तनाव मुक्‍त अनुभव के लिये नेक्‍सॉन ईवी की रेंज को बढ़ाकर 453 किलोमीटर कर दिया है, जबकि टाटा पावर ने देशभर में हाइवे चार्जिंग इंफ्रा को व्‍यवस्थित ढंग से बढ़ाया है ताकि पब्लिक चार्जिंग सब जगह मौजूद है और इस तक आसानी से पहुंचा जा सके।
इस यात्रा में, नेक्‍सॉन ईवी मौसम की कठोर परिस्थितियों और भारतीय उपमहाद्वीप के कई सारे कठिन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस गतिविधि का लक्ष्‍य तेज गति और लंबी दूरी वाली यात्रा के प्रबंधन में नेक्‍सॉन ईवी की क्षमता दिखाना और देशभर में मौजूद पब्लिक चार्जिंग के नेटवर्क पर रोशनी डालना है।
इस रोमांचक यात्रा पर अपनी बात रखते हुए, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में मार्केटिंग, सेल्‍स और सर्विस स्‍ट्रैटेजी के हेड श्री विवेक श्रीवत्‍स ने कहा, “चूंकि ईवी एक नई विकसित होती टेक्‍नोलॉजी है, इसलिये असल दुनिया और वास्‍तविक समय की स्थितियों में इसकी क्षमताएं और संभावनाएं दिखाना महत्‍वपूर्ण है। नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस महत्‍वाकांक्षी यात्रा का निर्धारण कर हम ईवी के मौजूदा और संभावित मालिकों के लिये नेक्‍सॉन ईवी की लंबी रेंज के फायदों का प्रमाण देकर उन्‍हें प्रेरित करना चाहते हैं। इसमें सहयोग देने के लिये टाटा पावर के हमारे इकोसिस्‍टम पार्टनर्स द्वारा इंस्‍टॉल किया गया चार्जिंग स्‍टेशंस का एक बढ़ता नेटवर्क भी है।
हम नेक्‍सॉन ईवी के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरूआत करते हुए उत्‍साहित हैं और 453 किलोमीटर की बढ़ी हुई रेंज प्रदान कर रहे हैं, जिसमें ऑटो प्रेमियों, ईवी पर भरोसा करने वालों और मेरे स‍हकर्मियों की एक टीम और मैं यथासंभव सबसे कम समय में उत्‍तर से दक्षिण भारत तक 4000 किलोमीटर का रास्‍ता तय करेंगे। हमारा लक्ष्‍य प्रतिदिन 1000 किलोमीटर चलना है और मुझे विश्‍वास है कि नेक्‍सॉन ईवी हवा से बातें करेगी। मुझे यकीन है कि इस के2के ड्राइव से भारत में ईवी को अपनाने में बढ़ोतरी होगी और इसे खरीदारों के लिये मुख्‍यधारा का विकल्‍प बनाएगी।”
अपनी निहित क्षमताओं और ‘कहीं भी जाने’ वाली सोच के साथ नेक्‍सॉन ईवी इस महत्‍वपूर्ण यात्रा के लिये सबसे बढ़िया साथी है, क्‍योंकि यह ड्राइविंग के रोचक और सुगम अनुभव के साथ तेजतर्रार प्रदर्शन करती है। यह न सिर्फ ज्‍यादा रेंज और पावर की पेशकश करती है, बल्कि फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करती है और बिना किसी परेशानी के लंबी दूरी की यात्रा को बढ़ावा देती है।
हाई वोल्‍टेज वाली अत्‍याधुनिक ज़िपट्रॉन टेक्‍नोलॉजी से पावर्ड नेक्‍सॉन ईवी आराम, विश्‍वसनीयता, प्रदर्शन, टेक्‍नोलॉजी और चार्जिंग के स्‍तंभों पर बनी है। ज़िपट्रॉन ईवी आर्किटेक्‍चर भारत के विविधतापूर्ण और चुनौतीपूर्ण इलाकों में संचालित हुआ है और 800 मिलियन किलोमीटर से ज्‍यादा की दूरी के लिए प्रमाणित है। 453 किलोमीटर की बढ़ी हुई क्षमता के साथ नेक्‍सॉन ईवी की खूबियाँ और फायदे शहर के भीतर और बाहर आसान यात्रा सुनिश्चित करते हैं। फौरन मिलने वाले टॉर्क, आई-वीबीएसी वाले ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईपी 67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, हाई ग्राउंड क्‍लीयरेन्‍स, हाई-वाटर वेडिंग की क्षमता, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो व्‍हीकल होल्‍ड के साथ नेक्‍सॉन ईवी देश की किसी भी सड़क पर ड्राइव होने की क्षमता रखती है। खासकर इसका मल्‍टी-मोड रीजेन फीचर ब्रेकिंग से वाहन को थोड़ा रेंज बैंक पाने में मदद करता है।
यह डीसी फास्‍ट चार्जिंग, एसी फास्‍ट चार्जिंग और 15 ‘ए’ के किसी भी प्‍लग पॉइंट से रेगुलर चार्जिंग जैसे चार्जिंग के कई विकल्‍पों के लिये भी उपयुक्‍त है, ताकि यूजर सुदूर क्षेत्रों में भी चल सके। इसके लक्‍जुरियस इंटीरियर्स, जैसे कि वेंटिलेटेड लेदरेट सीटें, रियर एसी वेंट्स, ऐक्टिव डिस्‍प्‍ले के साथ ज्‍वेल्‍ड कंट्रोल नॉब और रियर एसी वेंट्स बहुत चुनौती वाली यात्राओं को भी सुगम और आरामदायक बनाते हैं।

पिछला निवा बूपा द्वारा, स्वास्थ्य बीमा उद्योग में एक प्रतिमान बदलाव लाने के लिए कई उद्योग-प्रथम विशेषताओं के साथ रीएश्योर 2.0 लॉन्च अगला RELIANCE RETAIL OPENS THE FIRST GAP STORE IN INDIA

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress