मुंबई, फरवरी 2023 : भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में मिले शानदार रेस्पॉन्स के बाद, आज अपने #DARK** प्रॉडक्ट्स की नई लीग लॉन्च करने की घोषणा की है। अपनी एसयूवी की सफल रेंज को और बेहतर बनाते हुए, इस नई सीरीज में भारत की नंबर 1 एसयूवी- नेक्सन, कंपनी की प्रीमियम एसयूवी – हैरियर और कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी – सफारी के नए और अपडेटेड वर्जन को शामिल किया गया है।
आइकॉनिक #DARK फिलॉस्फी की पंरपरा को आगे बढ़ाते हुए, इन नए प्रॉडक्ट्स को अब तक कंपनी की किसी यात्री कार में न देखे गए प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है। एडेप्टिव यूजर फेस को नए लुक और फील के साथ 26.03 सेंटीमीटर की पसंदीदा बड़ी इंफोटनेमेंट स्क्रीन और 10 नए एडीएएस फीचर्स से लैस किया गया है। #DARK रेंज उन प्रगतिशील ग्राहकों के लिए सबसे बढ़िया साथी होगी जोकि अपना अलग स्टेटमेंट बनाना चाहते हैं। अपनी पहले से मजबूत बनावट को और निखारते हुए, इन एसयूवी को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें नए कार्नैलियन रेड रंग का टच दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को शानदार प्रीमियम अहसास के साथ बोल्ड लुक का अहसास मिलता है। टाटा मोटर्स ने अपनी नई #DARK रेंज आकर्षक कीमतों में (ऑल-इंडिया, एक्स-शोरूम कीमत) लॉन्च की है, जो बीएस 6 उत्सर्जन के मानकों को पूरा करती हैं। इनके इंजन आरडीई और ई-20 के मानकों के अनुकूल हैं। उपभोक्ता अब टाटा मोटर्स के अपने नजदीकी शोरूम में 30 हजार रुपये की मामूली कीमत पर अपनी नई फेवरेट #DARK एसयूवी को बुक कर सकते हैं।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी श्री शैलेश चंद्रा ने खास स्टाइल वाली इन एसयूवी के लॉन्च पर कहा, “#DARK एसयूवी की नई रेंज बेहद सफल #DARK फिलॉस्फी की नई अभिव्यक्ति है। ये एसयूवी तरह-तरह के फीचर्स और एडीएएस और हाई रेस्पॉन्स देने वाले 26.03 सेमी का डिस्प्ले इनफोटेनमेंट जैसे अनुभवों से लैस हैं। इनमें एक सहज यूजर इंटरफेस दिया गया है और इन नए प्रॉडक्ट्स को नई जेनरेशन के उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने लिए यूजर-फ्रेंडली, अत्याधुनिक, सुरक्षित और हाई-टेक फीचर्स से लैस साथी की तलाश में हैं। मुझे यकीन है कि इन नए शानदार प्रॉडक्ट के जुड़ने से भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी के रूप में टाटा मोटर्स की स्थिति और मजबूत होगी।”
प्रॉडक्ट्स के विषय में
#DARK हैरियर और सफारी में बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर्स, पियानो ब्लैक ग्रिल, ज़िरकॉन रेड एसेंट्स के साथ, रेड कैलिपर्स के साथ आर18 चारकोल ब्लैक एलॉएज और फेंडर्स पर #Dark लोगो है। कार के इंटीरियर की सजावट बेमिसाल कार्नेलियन रेड थीम के आधार पर की गई है, जिसमें कार्नेलियन रेड लेदर की सीटों पर डायमंड स्टाइल की गद्दियां लगाई गई है। इसके दरवाजों और सेंटर कंसोल पर आकर्षक हैंडल लगाए गए हैं। इसके हेडरेस्ट पर #DARK लोगो है। स्टील ब्लै फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन के अलावास्टियरिंग व्हील्स, कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक रंग की सजावट की गई है।
ओमेगा-आर्क प्लेटफॉर्म पर विकसित इन दोनों एसयूवी का आकर्षण अब और भी बढ़ गया है। कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स की रेंज नए प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें कई टॉप ऑफ द लाइन एडवांस्ड अपग्रेड किए गए हैं। इसमें 6 भाषाओं में 200+ वॉयस कमांड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीटें, 360 डिग्री का सराउंड व्यू सिस्टम, 17.78 सेमी का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 26.03 सेमी हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और अधिक सुरक्षा के लिए एडीएएस जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा, सफारी में कई अतिरिक्त फीचर्स लॉन्च कर इसके स्टैंडर्ड और स्टाइल को बढ़ाया गया है। इसमें 4 वे पावर्ड को-ड्राइवर सीटों के साथ इलेक्ट्रिक बॉस मोड और मूड लाइटिंग के साथ मैजेस्टिक सनरूफ का फीचर शामिल किया गया है।
अब टाटा नेक्सन की नई #DARK एसयूवी उपभोक्ताओं को अपने नए रंग-रूप से लुभाने के लिए तैयार है। #DARK थीम को कायम रखते हुए कार का बाहरी रंगरूप बोल्ड ओबेरॉन बॉडी कलर में लिपटा है। इसमें कई दिलचस्प एलीमेंट्स जैसे फ्रंट ग्रिल में जिरकॉन रेड शामिल किया गया है। इसके फेंडर्स पर लाल रंग में #DARK लोगो के साथ आर16 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील्स है। कार के अंदरूनी भाग में कार्नेलियन रेड थीम, लेदरेट सीट, स्टील ब्लैक फ्रंट के डैश बोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग वहील, कंसोल और डोर पर लाल रंग की झलक के साथ इस एसयूवी में सफर करने का अहसास और शानदार हो जाता है।
पूरे पैकेज और उपभोक्ताओं को दिमागी सुकून के साथ #DARK रेंज की एयसूवी अब 3 साल या 1 लाख किमी (जो भी पहले हो) की स्टैंडर्ड वॉरंटी फीचर के साथ आती है। यह एसयूवी बेहतरीन डिजाइन, लक्जरी और व्यवहारिकता का शानदार संयोजन प्रदान करना चाहती हैं। #DARK एसयूवी निश्चित रूप से उपभोक्ता की जीवनशैली को बेहतर बनाएगी और उनके लिए एक शानदार प्रोडक्ट होगी।