मुंबई, फरवरी, 2023: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में अग्रणी, टाटा मोटर्स ने आज भारत के प्रमुख राइडशेयरिंग ऐप उबर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है। इस एमओयू के तहत उबर की प्रीमियर कैटेगरी सर्विस में 25,000 एक्सप्रेस-टी ईवी को शामिल किया जाएगा। स्वच्छ और हरे-भरे पर्यावरण के अपने लक्ष्य के अनुरूप, टाटा मोटर्स दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में उबर की सेवाओं का विद्युतीकरण करने में सहायक होगी। कंपनी इसी महीने से उबर के फ्लीट पार्टनर्स को कारों की चरणबद्ध तरीके से आपूर्ति शुरू करेगी।
इस एमओयू पर हस्ताक्षर के वक्त टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, “देश में स्थायी यातायात को बढ़ाने के लिये हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, हमें भारत के प्रमुख राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। उबर की प्रीमियम कैटेगरी सर्विस के माध्यम से ग्राहकों हमारे पर्यावरण के अनुकूल ईवी परिवहन के अनुभवों की पेशकश करने से निजी यात्रा की हरित और स्वच्छ शेयरिंग को अपनाने में तेजी आएगी। एक्सप्रेस-टी ईवी ग्राहकों और ऑपरेटर्स के लिये काफी आकर्षक विकल्प है। ज्यादा सुरक्षा और केबिन के भीतर शांत तथा प्रीमियम अनुभव ग्राहकों को यात्रा में आराम देता है, जबकि फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन, ड्राइविंग में आराम और ईवी का कम खर्चीला होना इसे हमारे फ्लीट पार्टनर्स के लिये व्यवसाय का एक आकर्षक प्रस्ताव बनाता है। यह भागीदारी फ्लीट सेगमेंट के बाजार में हमारी स्थिति को और भी मजबूत करेगी।”
इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, उबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया के प्रेसिडेंट श्री प्रभजीत सिंह ने कहा, “उबर भारत में स्थायी और साझा परिवहन लाने के लिये प्रतिबद्ध है और टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी इस सफर में एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत में एक ऑटोमेकर और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी साझेदारी है। यह उबर प्लेटफॉर्म पर शून्य उत्सर्जन की ओर तेज गति प्रदान करेगी, जब हम एक स्थायी भविष्य निर्मित करने की दिशा में काम करेंगे। हम बदलाव का नेतृत्व कर रहे उद्योग भागीदारों के साथ काम करते हुए इलेक्ट्रिक को अपनाने की बाधाएं कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्ध है।”
टाटा मोटर्स अपने अग्रणी प्रयासों से भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में क्रांति कर रही है और भारत में ई-परिवहन की लहर का नेतृत्व कर रही है, क्योंकि पर्सनल और फ्लीट सेगमेंट में अब तक उसके संयंत्र से 50,000 से ज्यादा टाटा ईवी निकल चुके हैं। इसके अलावा, उबर 2040 तक पब्लिक ट्रांजिट पर शून्य-उत्सर्जन वाले वाहनों या माइक्रो-मोबिलिटी में 100% यात्राओं के लिये प्रतिबद्ध है।
जुलाई 2021 में, टाटा मोटर्स ने खासकर फ्लीट ग्राहकों के लिये ‘एक्सप्रेस’ ब्राण्ड लॉन्च किया था और एक्सप्रेस-टी ईवी इस ब्राण्ड के तहत पहला वाहन है। नई एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान 2 रेंज ऑप्शन्स में आती है- 315 किलोमीटर और 277 किलोमीटर (परीक्षण की स्थितियों में एआरएआई से प्रमाणित सीमा)। इनमें 26 केडब्ल्यूएच और 25.5 केडब्ल्यूएच की एक हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी होती हैं, जो फार्स्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हुए क्रमश: 59 मिनट और 110 मिनट में 0 से 80% चार्ज हो सकती हैं और इन्हें 15 ए के किसी भी प्लग पॉइंट से सामान्य तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है, जोकि आसानी से उपलब्ध और सुविधाजनक होता है। यह ज़ीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, ड्यूअल एयरबैग्स और विभिन्न वेरियेंट्स में मानक के तौर पर ईबीडी वाले एबीएस के साथ आती है। स्टैण्डर्ड ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वाले प्रीमियम इंटीरियर्स और इंटीरियर तथा एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट्स इसे टाटा की दूसरी कारों से अलग बनाते हैं।