मुंबई, फरवरी, 2023: ऑटोमोबाइल बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज आरडीई और ई20 अनुपालक इंजनों वाले यात्री वाहनों की अपनी बीएस6 फेज II रेंज पेश की है। टाटा मोटर्स ने अनुपालन से आगे बढ़कर, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के पावरट्रेन विकल्पों में अपने पोर्टफोलियो को नयापन दिया है। इन विकल्पों में नये फीचर्स जोड़े गए हैं, जो बेहतर सुरक्षा, ड्राइविंग की योग्यता, आराम और सहूलियत प्रदान करेंगे। कंपनी ने इस रेंज में 2 साल/75 हजार किलोमीटर की अपनी स्टैंडर्ड वारंटी को बढ़ाकर 3 साल/1 लाख किलोमीटर कर दिया है, ताकि स्वामित्व का अनुभव परेशानी से रहित रहे।
ऑल्ट्रोज़ और पंच की लो-एंड ड्राइवेबिलिटी को ऐसे बेहतर बनाया गया है जिससे कि वे लोअर गियर्स में ज्यादा बेहतर अनुभव देती हैं। दोनों मॉडल्स के सभी वैरिएंट्स में आइडल स्टॉप स्टार्ट स्टैंडर्ड तौर पर देखने को मिलेगा, ताकि सड़क पर बेहतर माइलेज मिले।
डीजल इंजनों पर भरोसा मजबूत करते हुए और अपने ग्राहकों को कई विकल्प देने के लिये, कंपनी ने ऑल्ट्रोज़ और नेक्सन, दोनों में रेवोटॉर्क डीजल इंजनों को अपग्रेड किया है। इसके अलावा, नेक्सन डीजन इंजन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिये रिट्यून किया गया है।
इतना ही नहीं, नये आरडीई कॉम्प्लाएंट इंजन ज्यादा रिस्पॉन्सिव हैं और इन्हें इस तरह ट्यून किया गया है कि यह ग्राहकों को ज्यादा क्षमता देते हैं।
टियागो और टिगोर में टीपीएमएस जोड़ा गया है, जो बेहतर सुरक्षा और तनाव-रहित ड्राइव की पेशकश करता है।
ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए, इस नई रेंज का इन-केबिन अनुभव ज्यादा खूबसूरत है, क्योंकि इसे क्वाइटर केबिन, लोअर एनवीएच और ऐसे नये फीचर्स से बेहतर बनाया गया है। इन सभी की मदद से गाड़ी चलाना और ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और मजेदार हो जाता है।
टाटा मोटर्स ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और ग्राहकों को स्वामित्व का आरामदायक अनुभव देने के भरोसे के तौर पर, स्टैंडर्ड वारंटी को 2 साल/75 हजार किलोमीटर से बढ़ाकर 3 साल/1 लाख किलोमीटर कर दिया है।
स्वामित्व के समृद्ध अनुभव पर अपनी बात रखते हुए, श्री राजन अम्बा, वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग एण्ड कस्टमर केयर, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड, ने कहा, “टाटा मोटर्स वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के सरकार के मिशन में हमेशा से एक सक्रिय भागीदार रही है। हम अपने प्रोडक्ट्स में लगातार कुछ नया कर रहे हैं और ऐसी टेक्नोलॉजीज ला रहे हैं, जो न सिर्फ उत्सर्जन पर नजर रखती हैं, बल्कि गाड़ी चलाने का शानदार अनुभव देती हैं और कार के स्वामित्व अनुभव को भी बेहतर बनाती हैं। इसी विचार प्रक्रिया अनुरूप, हमने ना सिर्फ नए उत्सर्जन मानकों के साथ अपनी कारों को अपग्रेड किया बल्कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन पोर्टफोलियो से खुश करना चाहते हैं, जिसमें अत्याधुनिक सुरक्षा, ड्राइवेबिलिटी, अपग्रेडेड फीचर्स, राइड का बेहतर अनुभव और सबसे महत्वपूर्ण, स्वामित्व का परेशानी से रहित अनुभव है। मुझे भरोसा है कि यह नई अपग्रेडेड रेंज बाजार में हमारी हिस्सेदारी को बढ़ाकर वृद्धि की यात्रा को आगे बढ़ाएगी और इससे उपभोक्ताओं संतुष्टि भी बढ़ेगी।”