नयी दिल्ली, फरवरी, 2023: अंतःविषय शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने के लक्ष्य के साथ महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने अपना दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की है। यह बहुक्षेत्रीय युनिवर्सिटी अत्याधुनिक अनुसंधान, नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता के जरिये नए ज्ञान के सृजन पर केंद्रित है।
इस एमबीए प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में तीन क्षेत्रों- बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल बिजनेस और फाइनेंस में विशेषज्ञता की पेशकश की जाएगी। इसका लक्ष्य उच्च क्षमता वाले विद्यार्थियों को प्रवेश देना है और उनके चयन में मजबूत अकादमिक प्रदर्शन, जीमैट, कैट या जीआरई जैसी मानकीकृत प्रवेश परीक्षाओं में अच्छे अंक और एक्स्ट्रा कैरिकुलर उपलब्धियों पर विचार किया जाएगा। इन सभी मानकों पर आकलन लिखित आवेदन और इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा।
यह प्रोग्राम विद्यार्थियों के प्रोफाइल को ध्यान में रखकर गहन अनुभव रखने वाले शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा। इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को प्रबंधकीय एवं सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टिकोण से अंतरराष्ट्रीय अनुभव से रूबरू कराने की व्यवस्था है जिसमें कारोबारियों के पास उन्हें ले जाना, अतिथि वक्ताओं द्वारा प्रस्तुति, स्थानीय संस्कृति आदि का अनुभव दिलाना शामिल है।
महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर यजुलु मेदुरी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा, “कंपनियों द्वारा अधिक लचीलापन की पेशकश किए जाने के साथ उच्च शिक्षा और कॉरपोरेट इंडिया के बीच अंतर बढ़ रहा है। कॉलेजों पर यह सुनिश्चित करने का दबाव है कि विद्यार्थी महज स्नातक के डिग्रीधारक ना बनें, बल्कि उन्हें टिकाऊ रोजगार का मार्ग मिले जिससे वे एक बेहतर जिंदगी जी सकें। दीर्घकाल में अधिक लचीलापन और सहन क्षमता के साथ परिचालन करने में संस्थानों को समर्थ बनाने वाले परिवर्तनकारी दृष्टिकोण से संस्थानों को आज की चुनौतियों से मजबूती से मुकाबला करने में मदद मिल सकती है और वे एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस तरह के परिवर्तन के लिए विद्यार्थियों के परिणामों में सुधार और संगठन के स्वास्थ्य एवं निष्पादन पर ध्यान देने वाले प्रोग्राम की जरूरत है।”
प्रोफेसर एवं स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन डॉक्टर रामकृष्ण वेलामुरी ने कहा, “हमारा एमबीए प्रोग्राम शुरू हो गया है, यह घोषणा करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। इस एमबीए प्रोग्राम को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कारोबारी परितंत्र में हुए बदलावों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। इन बदलावों ने विद्यार्थियों में एक अधिक डिजिटल दुनिया में परिचालन करने में समर्थ बनाने वाले कौशल के साथ एक मजबूत कारोबारी आधार हासिल करने की रूचि बढ़ाई है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को प्रबंधन की तकनीकी बारीकियां समझने और सफल प्रबंधन के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण चिंतन कौशल को विकसित करने में सहयोग करता है। यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को उद्योग के मुताबिक तैयार करता है ताकि वे अपने चुने हुए क्षेत्रों में प्रबंधकीय एवं उद्यमशीलता की नौकरियों में सीधे छलांग लगा सकें। हमारे प्रोग्राम में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही यह भी सिखाया जाता है कि वास्तविक दुनिया में ज्ञान का कैसे इस्तेमाल किया जाए।”
इस प्रोग्राम के लिए युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दो वर्षीय प्रोग्राम के लिए ट्यूशन फीस प्रतिवर्ष 8,00,000 रूपये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2023 है और कक्षाएं अगस्त/ सितम्बर, 2023 से प्रारंभ होंगी। चांसलर स्कॉलरशिप मेरिट, जरूरत या दोनों आधार पर उपलब्ध है।