नई दिल्ली, फरवरी 2023: नई दिल्ली, 30 जनवरी, 2023: अलग-अलग तरह के केमिकल्स में दुनिया की प्रमुख कंपनी एसएबीआइसी प्लास्टिक्स और रबर के बेहद अपेक्षित बड़े ट्रेड शो प्लास्टइंडिया 2023 में अपनी सुदृढ़ उपस्थिति दर्ज कराएगी। कोविड-19 महामारी से आई चुनौतियों के कारण यह आयोजन तीन साल बाद हो रहा है।
नई दिल्ली में 1 से 5 फरवरी तक एसएबीआइसी प्रगति मैदान के हॉल 2, ग्राउंड फ्लोर, बी1 में अपने बूथ में अभिनव और स्थायी समाधानों का प्रदर्शन करेगी। यह समाधान दिखाएंगे कि एसएबीआइसी कैसे इलेक्ट्रिक परिवहन और चक्रीय अर्थव्यवस्था को गति देते हुए भारत की वृद्धि में योगदान दे सकती है और कार्बन न्यूट्रैलिटी के उसके लक्ष्यों में सहयोग दे सकती है।
एसएबीआइसी में पेट्रोकेमिकल्स के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (ए) सामी अल-ओसाइमी ने कहा, “तीन दशकों से भारत में एसएबीआइसी की मौजूदगी भारत के विकास की यात्रा के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है, साथ ही स्थायी और अभिनव समाधानों की आपूर्ति में आगे रहने की हमारी महत्वाकांक्षा भी प्रदर्शित करती है। इस क्षेत्र में हमारी टेक्नोलॉजी और नवाचार भारत में हमारे ग्राहकों की जरूरतों के अनुकूल व्यापक समाधन प्रदान करने पर केन्द्रित हैं और नवाचार के माध्यम से साथ-साथ बढ़ने पर एसएबीआइसी के फोकस पर जोर देते हैं। इन सब से भारत की स्थायी वृद्धि संभव होगी।”
यह दिखाने के लिये, एसएबीआइसी प्लास्टइंडिया 23 में अपने स्थायी और उच्च प्रदर्शन वाले मटेरियल सॉल्यूशंस का प्रदर्शन करेगी, जोकि विभिन्न उद्योगों के लिये उपयुक्त हैं, जैसे कि ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, कंज्यूमर गुड्स, फूड पैकेजिंग, सोलर पावर पैनल्स, 5जी नेटवर्क, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर सेक्टर।
ऑटोमोटिव:
एसएबीआइसी पुरस्कार-विजेता ईवी बैटरी पैक कवर प्रदर्शित करेगी, जोकि धातु से बनने वाले कवर की तुलना में 40% हल्का है और आग से सुरक्षा के कठोर मानकों पर खरा उतरता है। यह मटेरियल्स एसएबीआइसी की ब्लूहीरो™ पहल के अंतर्गत आते हैं, जिसका लक्ष्य इलेक्ट्रिक पावर को अपनाना संभव बनाना और वाहन की क्षमता बढ़ाना है।
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स:
भारत में 5जी सेवाओं के लिये मल्टीपोर्ट सर्विस टर्मिनल पार्ट्स और ऑप्टिक फाइबर केबल जैकेट्स की मांग है। एसएबीआइसी के सॉल्यूशंस, जैसे कि आग को धीमा करने वाला वालोक्स™ रेजिन अच्छा केमिकल और मेकैनिकल प्रतिरोध दिखाता है और एसएबीआइसी के बूथ पर प्रदर्शित होगा।
पैकेजिंग:
पुन:चक्रण के लिये बने टिकाऊ, लेकिन हल्के मोनो-मटेरियल सॉल्यूशंस और ऐप्लीकेशंस, जैसे कि चक्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले एसएबीआइसी बोप मटेरियल से बना नया और पूरी तरह से पुन:चक्रण के योग्य स्टैण्ड-अप पाउच, के इस्तेमाल द्वारा कचरे को कम करने पर लक्षित, का प्रदर्शन होगा।
बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन:
जीवन की बेहतर गुणवत्ता और स्वस्थ रहन-सहन के लिये बढ़ती मांग में जरूरत को पूरा करने के लिये एसएबीआइसी लेक्सन™ और क्लिनिवाल™ शीट्स की पेशकश करती है, जिनमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज और झटके के लिये मजबूत प्रतिरोध है। इन्हें ऐसे समाधानों में इस्तेमाल किया गया है, जोकि अस्पतालों, चाइल्डकेयर और सार्वजनिक सुविधाओं में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर तरीके से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। एसएबीआइसी® वेस्टोलेन पी9421 सॉल्यूशन के साथ, एसएबीआइसी घरों के लिये ठंडे और गर्म पीने के पानी की आपूर्ति के लिये ऊष्मा को काफी हद तक सहन करने सकने वाले एसएबीआइसी मटेरियल से बने पाइप के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति को आसान भी बना सकती है।
नवीकरण योग्य ऊर्जा:
2030 तक नवीकरण योग्य ऊर्जा के लिये भारत के लक्ष्य ने सोलर कैपिसिटी के इंस्टालेशन की तेज वृद्धि में ईंधन का काम किया है। एसएबीआइसी सोलर फ्लोट्स के लिये एचडीपीई सॉल्यूशन के साथ बेहतरीन मेकैनिकल प्रॉपर्टीज वाले अपने पीओई सॉल्यूशंस दिखाएगी।
सामी अल-ओसाइमी ने आगे कहा, “कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता जारी रखते हुए, एसएबीआइसी सउदी अरब, यूरोप, अमेरिका और एशिया-पैसिफिक में सोलर, विंड, हाइड्रोइलेक्ट्रिक और बायोमास इंस्टालेशंस के जरिये 4जीडब्ल्यू से ज्यादा नवीकरण योग्य ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर केन्द्रित है। हम प्लास्टिक्स की चक्रीयता में सहयोग देने के लिये 2030 तक हर साल 1 मिलियन मेट्रिक टन ट्रूसर्कल™ सॉल्यूशंस का उत्पादन करने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं।
प्लास्टइंडिया 2023 एशिया की दूसरी सबसे बड़ी प्लास्टिक्स एवं रबर प्रदर्शनी है, जिसमें स्थायित्वपूर्णता और नवाचार पर खास ध्यान दिया जाएगा और इसमें दुनियाभर से 1800 से ज्यादा प्रदर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है।