Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक अब यूपीआई पर कर सकते हैं रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

राष्ट्रीय
/
June 28, 2023

मुंबई, जून 2023: कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (“केएमबीएल”/”कोटक”) और नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने आज घोषणा की है कि कोटक ग्राहक अब यूपीआई इनेबल्‍ड ऐप्‍स के साथ यूपीआई पर अपने रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक यूपीआई पर उपयोग करने के लिए सात रूपे क्रेडिट कार्ड में से चयन कर सकते हैं। यूपीआई पर कोटक रूपे क्रेडिट कार्ड के लिंक होने से ग्राहकों को अपने फिजिकल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी।
कोटक बैंक के ग्राहक देशभर में क्यूआर कोड और पीओएस डिवाइस के साथ मर्चेंट आउटलेट्स पर यूपीआई ऐप से भुगतान कर सकते हैं। यह एकीकरण कई लाभ प्रदान करता है क्योंकि यूपीआई ट्रांजैक्‍शन पर कोटक रूपे क्रेडिट कार्ड न केवल सरल है बल्कि सुरक्षित भी है क्योंकि ग्राहकों को फिजिकल क्रेडिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त, रूपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग ई-कॉमर्स ट्रांजैक्‍शन के साथ-साथ इन-स्टोर ट्रांजैक्‍शन के लिए भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड में क्रेडिट कार्ड्स के बिजनस हेड फ्रेडरिक डिसूजा ने कहा, “यूपीआई पर रूपे क्रेडिट कार्ड एक क्रांतिकारी पहल है। कोटक के रूपे क्रेडिट कार्ड यूपीआई पर लाइव होने के साथ, हम अपने ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर यूपीआई और क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं। इससे क्रेडिट कार्ड पर भुगतान प्राप्त करने वाले व्यापारियों का एक व्यापक नेटवर्क भी खुल जाता है। यूपीआई में देश में, विशेषकर अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण पहुंच को व्यापक करने की क्षमता है। इससे ग्राहकों की क्रय शक्ति में बढ़ोतरी होगी और साथ ही उन्हें कहीं से भी तुरंत यूपीआई का उपयोग करके ट्रांजैक्‍शन करने की सुविधा मिलेगी। हम रूपे के साथ अपनी साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं और आने वाले समय में रूपे नेटवर्क पर और अधिक फायदेमंद क्रेडिट कार्ड पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
एनपीसीआई के चीफ रिलेशनशिप मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग, राजीथ पिल्लई ने कहा, “यूपीआई पर कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड का जुड़ना रूपे और यूपीआई दोनों की वृद्धि की राह में एक बड़ी उपलब्धि है। हमारा मानना है कि यूपीआई पर रूपे क्रेडिट कार्ड को जोड़ने से ग्राहकों को एक सहज, डिजिटल रूप से सक्षम क्रेडिट कार्ड जीवनचक्र अनुभव मिलेगा और डिजिटल भुगतान की पहुंच और इस्तेमाल और अधिक व्यापक होगा। हमें विश्वास है कि यह हमें यूपीआई प्लेटफॉर्म पर प्रतिदिन एक बिलियन ट्रांजैक्‍शन पूरा करने के हमारे लक्ष्य के करीब लाएगा।”
ग्राहक अपने रूपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई भुगतान के लिए पुरस्कार प्राप्‍त कर सकते हैं और साथ ही 50 दिनों तक की ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि भी प्राप्त कर सकते हैं। कोटक रूपे क्रेडिट कार्ड एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) यानी यूपीआई आईडी से जुड़े होंगे, जो सुरक्षित भुगतान लेनदेन को सक्षम बनाने का काम करेगा। ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड को अपनी पसंद के यूपीआई एप्लिकेशन जैसे भीम, फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, स्लाइस, मोबिक्विक आदि से सीधे लिंक कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक हाल के दिनों में सक्रिय रूप से अपने रूपे पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। बैंक के पास अपने मालिकाना उत्पाद पोर्टफोलियो में रूपे पर कई पेशकश हैं, जिनमें इंडियन ऑयल के साथ-साथ मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के रूपे वैरिएंट शामिल हैं।
कोटक रूपे क्रेडिट कार्ड मिनटों में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से ऐसे जोड़ें:पीएसपी यूपीआई एप खोलें > पासकोड या बायोमेट्रिक्स के साथ लॉगिन करें, प्रोफाइल या भुगतान विधियों का चयन करें > रूपे क्रेडिट कार्ड लिंक करें, कोटक महिंद्रा बैंक का चयन करें, अपना क्रेडिट कार्ड चुनें और पुष्टि करें, खाता देखने के लिए क्लिक करें > कोटक क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत सेट पिन विकल्प पर क्लिक करें,यूपीआई पिन सेट करें और आप इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।
यूपीआई पर रूपे क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के चरण; मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करें, रकम दर्ज करें और क्रेडिट खाता चुनें, रूपे क्रेडिट खाता चुनें और यूपीआई पिन दर्ज कर पुष्टि करें।

पिछला श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड ने कैप्टिव पावर और स्पंज आयरन की उत्पादन क्षमता का विस्तार किया अगला भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले ईवी- नेक्सॉन ईवी ने 50 हजार कारों की बिक्री का आंकड़ा पार करने की उपलब्धि का जश्‍न मनाया

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress