मुंबई, जून 2023 : टाटा मोटर्स, भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में अग्रणी कंपनी, ने भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले ईवी, नेक्सॉन ईवी की 50 हजार गाड़ियों की बिक्री का उल्लेखनीय आंकड़ा पार करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। 2020 में अपने लॉन्च के बाद से, नेक्सॉन ईवी लोगों को ईवी का व्यावहरिक अनुभव देकर भारत के इलेक्ट्रिकल वाहन बाजार में बड़ा बदलाव लेकर आई है। नेक्सॉन ईवी उनके घर का पसंदीदा वाहन बन गया है जोकि लंबी दूरी के सफर करने में सक्षम है। नेक्सॉन ईवी को भारतीय उपभोक्ता के लिए ईवी को अपनाने में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए लॉन्च किया गया था। इसके नतीजे के तौर पर यह एक ऐसा प्रॉडक्ट बन गया है, जिसने भारतीयों को इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर करने के काबिल बनाया है।
नेक्सॉन ईवी की बिक्री फिलहाल भारत के 500 से ज्यादा शहरों में की जा रही है। यह कार देश के विभिन्न भूभागों में 900 मिलियन किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुकी है और यह सफर अभी भी जारी है। यह नेक्सॉन ईवी खरीदने वाले 50 हजार लोगों के मजबूत आत्मविश्वास को दिखाता है, जो इस वाहन से दूरदराज की यात्रा करते हैं। नेक्सॉन से एक बार में 1500 किमी का सफर किया जा सकता है। औसतन, नेक्सॉन ईवी के मालिक अपनी कार से एक महीने में शहर में और एक शहर से दूसरे शहर के बीच एक महीने में 6.3 मिलियन किमी का सफर तय कर रहे हैं, जो इस यात्रा में 100 से 400 किमी की रेंज देती है। भारत में चार्जिंग के बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर से भी इसे मजबूती मिली है। भारत में वित्त वर्ष 2021 से 2023 के बीच चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में 1500 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। आज हमारे पास 6,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन हैं। यह दिखाता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को आम जनता द्वारा अपनाये जाने की दिशा में आ रही रुकावटें कैसे खत्म की जा रही हैं।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलटी लिमिटेड में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी के हेड श्री विवेक श्रीवत्स ने इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नेक्सॉन ईवी को भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस लॉन्चिंग के पीछे कंपनी का मकसद लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का कूल, स्टाइलिश, व्यावहारिक और दुनिया का सबसे बेहतरीन सोल्यूशन प्रदान करना था। नेक्सॉन ईवी के उपभोक्ताओं की संख्या 3 साल में 50 हजार तक बढ़ गई है। यह इस बात की गवाही देता है कि भारतीय उपभोक्ताओं ने किस तरह कहीं भी आने-जाने के लिए अब इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना लिया है। हम इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रारंभिक चरण में अपनाने वालों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने नेक्सॉन ईवी के वादे में अपना भरोसा जताया। इससे उन्होंने भारत में ईवी के इकोसिस्टम को अपना आधार बनाने की इजाजत दी है और उसे वहां तक पहुंचाया है, जहां वह आज है। हम उम्मीद करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ईवी के वादे पर भरोसा कर इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाएंगे।”
नेक्सॉन ईवी की रेंज को 453 किमी तक बढ़ाया गया है। नेक्सॉन ईवी ने किसी इलेक्ट्रिक वाहन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबसे “तेज” सफर कर इंडिया बुक ऑफ रेकॉडर्स में एंट्री कर ली है। नेक्सॉन ईवी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का 4003 किमी का सफर (केवल 4 दिनों में) केवल 95 घंटों और 46 मिनट में तय किया। इससे इस ईवी ने अलग-अलग शहरों के बीच सुविधाजनक ढंग से यात्रा की अपनी क्षमता सफलतापूर्वक साबित कर दी है। इस ड्राइव के दौरान अलग-अलग चुनौतीपूर्ण भूभागों, ऊबड़-खाबड़ सड़कों और खराब मौसम के बीच नेक्सॉन ईवी को किसी अन्य कार की तरह कुशलता से चलाया गया। इस सफर के दौरान नेक्सॉन ने 300 से ज्यादा किमी की औसत रेंज आसानी से प्रदान की। इस रेकॉर्ड-तोड़ ड्राइव में इस ईवी ने कुल 25 रिकॉर्ड अपने नाम किए।
नेक्सॉन ईवी नेक्सॉन ब्रैंड की कारों की कुल बिक्री में 15 फीसदी का योगदान देती है। नेक्सॉन ईवी प्राइम, मैक्स और #डार्क वैरिएंट्स में उपलब्ध है। नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है। मौजूदा बिक्री के ट्रेंड के अनुसार, बहुत से युवा खरीदार नेक्सॉन ईवी को ही चुन रहे हैं।
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपग्रेडेड नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स को पेश किया है। इसे 18.79 लाख रुपये के शुरुआती दाम पर (3.3 kW के एसी चार्जर के लिए एक्स-शोरूम ऑल इंडिया) लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतरीन ढंग से कई हाईटेक फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं। मैक्स के टॉप वैरिएंट में हरमन द्वारा26.03 सेमी (10.25 इंच) का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें जबर्दस्त रेस्पॉन्स के साथ हाई रेजोल्यूशन (1920X720) का हाई डेफिनेशन डिस्प्ले मिलता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में आपको एंड्रॉयड ऑटो™ और ऐपल कारप्ले™ के साथ वाई-फाई, हाई डेफिनेशन रियर व्यू कैमरा, बेहतरीन सुर ताल के साथ धमाकेदार ऑडियो परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें 6 भाषाओं में वॉयस एसिस्टेंट की सुविधा है। 6 भाषाओं में 180 से ज्यादा भाषाओं में वॉयस कमांड दी जा सकती है (इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मराठी शामिल है।) इसमें नया यूजर इंटरफेस (यूआई) भी है।
नेक्सॉन ईवी में अपनी श्रेणी में बेहतरीन फीचर्स हैं। इनमें लेदरेट हवादार सीटें, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, मल्टी ड्राइव मोड और मल्टी रीजेन ऑप्शंस शामिल हैं। यह प्रॉडक्ट आईवीबीएसी के साथ ईएसपी, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डुअल एयरबैग्स और सभी डिस्क ब्रेक्स समेत कई सुरक्षा फीचर्स से लैस है। नेक्सॉन ईवी तरह-तरह के चार्जिंग ऑप्शंस, जैसे 3.3 kW एसी चार्जिंग और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग के भी अनुकूल है।