एक दिन में गाने को मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज, यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड
राजा तनी जाई ना बहरिया फेम लोकगायक और अभिनेता राकेश मिश्रा का साल 2022 के अंतिम पड़ाव पर एक और धमाकेदार गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ रिलीज के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। दिसंबर की सर्दी में राकेश का यह गाना गर्मी पैदा करने वाला है। यही वजह है कि इस गाने को एक दिन में ही 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए और गाना रिकार्ड बनाने के ओर बढ़ रहा है। फिलहाल यह गाना म्यूजिक सेक्शन में यूट्यूब पर 30 वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है। वहीं, राकेश मिश्रा ने इस गाने को रसगर लोकगीत बताया है और कहा कि गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ का जलवा अभी और देखने को मिलने वाला है।
Link : https://youtu.be/1EhhfcymR8Y
राकेश मिश्रा का यह गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ भोजपुरी के सबसे विश्वसनीय चैनल बनकर ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाला म्यूजिक चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है। सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्री नाथ झा ने इस गाने को लेकर कहा कि गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ गाने बनाने की सोच इस साल काफी सफल रही। यह गाना भी इस मानदंड पर खड़ा उतरने वाला है। यह एक अलग मिजाज का गाना है, जिसे आज हमने रिलीज किया है और उसे लोगों ने बरबक्स खूब प्यार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी संगीत में लीक से हटकर जो पहचान सारेगामा हम भोजपुरी ने बनाई है, आने वाले वक्त में उस को जारी रखते हुए और बेहतर मुकाम हासिल करना हमारा लक्ष्य होगा।
आपको बता दें कि गाना ‘राजा जी मुआईये देबS का’ राकेश मिश्रा और प्रिया चौधरी की केमेस्ट्री अमेजिंग है। इसकी सेंसेशनल केमेस्ट्री गाने को और भी आकर्षक बनाती है। इस गाने का लिरिक्स अजीत मंडल का है। म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। वीडियो डायरेक्टर आर निंजा हैं। कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और विक्रम पासवान हैं।