राजसमंद।
आम आदमी पार्टी द्वारा संगठन विस्तार की निर्धारित रूपरेखा के अंतर्गत जिले से विभिन्न संगठनात्मक विंगों के लिए नाम आमंत्रित किए गए हैं । इसी क्रम में आम आदमी पार्टी, राजसमंद द्वारा जिले के सभी प्रमुख संगठनात्मक विंगों के गठन एवं सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है ।
इस प्रक्रिया के तहत पार्टी के मुख्य विंग, महिला विंग, किसान विंग, यूथ विंग, लीगल विंग, व्यापार/ट्रेड विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, लेबर विंग, शिक्षा विंग, बुद्धिजीवी विंग, सोशल मीडिया विंग, मीडिया विंग, SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक विंग, डॉक्टर विंग, एक्स आर्मी मैन एवं एक्स सर्विस मैन विंग सहित कुल 19 संगठनात्मक विंगों के लिए कार्यकर्ताओं से सहमति एवं सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इसी उद्देश्य से सोमवार, दिनांक 29 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे, जिला कलेक्ट्री परिसर में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने , विभिन्न विंगों के लिए नाम प्रस्तावित करने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी ।
पप्पू लाल कीर ने बताया कि पार्टी द्वारा “अरावली बचाओ अभियान” के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । इसके साथ ही बैठक में प्रत्येक विधानसभा के पोलिंग बूथ पर BLA-2 फॉर्म को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं चर्चा की जाएगी ।
प्रेषक –
पप्पू लाल कीर
मो. 8003695834