जयपुर । श्री श्याम सेवक कल्याण संघ महिला मंडल, जयपुर का भव्य कीर्तन भजन सम्राट सुनील पारीक के द्वारा कराया गया जिसमें भजनों के द्वारा बाबा का गुणगान किया गया और बाबा को ख़ूब रिझाने का प्रयास किया गया। खाटू श्याम के कीर्तन, भजन में भक्तों का रस आनंद और प्रेम धारा की तरह बहता है, वे अत्यधिक आनंद और भक्ति महसूस करते हैं। जब भक्त खाटू श्याम बाबा के भजनों में लीन होते हैं, तो उन्हें भक्ति का असीम आनंद और उत्साह मिलता है, जो भावनाओं के प्रवाह की तरह होता है।श्री श्याम सेवक कल्याण संघ महिला मंडल, जयपुर की संस्थापिका सीमा मनिहार ने बताया कि श्याम बाबा की ज्योत आयोजक के घर पर मैया जी के सानिध्य में प्रज्वलित की जाती है जो घर की नकारात्मक प्रभाव को सकारात्मक ऊर्जा में बदल देती है, इस बार का आयोजन सुनील और पारुल के यहां हुआ।
गायकों ने भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु झूमते रहे। खाटू श्याम के दीवानों ने खाटू श्याम बाबा के भजन सुनाए। श्याम बाबा के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। आयोजक सुनील और पारुल आदि सहयोग में रहे।