श्री वर्द्धमान समिति द्वारा संचालित श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ, सेंदड़ा रोड, में आज विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ निवेदिता पाठक, उपप्रधानाचार्य श्री नागेश राठौड़ , कार्यालय अधीक्षक श्री अजय चौधरी ने सरस्वती मां के के समक्ष माल्यार्पण कर प्रज्वलन किया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक ,माला, कार्ड और चाकलेट के साथ सम्मान किया। विद्यार्थियों द्वारा भाषण , नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया और साथ ही विभिन्न प्रकार के रोचक खेल भी खेले। शिक्षकों ने भी अपने विचार भाषण और गायन के माध्यम से प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षकों का बेहद अहम योगदान है जो सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते बल्कि जीवन जीने का असल तरीका सिखाते हैं साथ ही एक शिक्षक विद्यार्थीयों के जीवन का रूपांतरण करता है जो सामाजिक मूल्यों से गूंथे हुए होते है एक आदर्शवादी शिक्षक छात्रों को सोचना, समझना, बोलना ही नहीं बल्कि समय के अनुरूप खुद में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी सिखाता है। उपप्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षक किसी दीपक की तरह खुद जलकर अपने विद्यार्थियों को रोशनी देते हैं। उनके मार्गदर्शन से ही एक छात्र की सोच, उसका व्यक्तित्व और उसका भविष्य संवरता है। इसलिए इस दिन का महत्व सभी के लिए बहुत बढ़ जाता है।
इस अवसर पर वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, शैक्षणिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा, प्रधानाचार्या डॉ निवेदिता पाठक, उपप्रधानाचार्य श्री नागेश राठौड़ ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की।