Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

कोटा में स्टूडेंट केयरिंग को ‘‘कोटा केयर्स‘‘ देगा नए आयाम

राजस्थान
/
December 28, 2024

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा  केयर्स’ अभियान का शुभारंभ
कोटा में जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की पहल
स्टूडेंट केयरिंग के लिए शहर का हर वर्ग एक मंच पर आएगा, विद्यार्थियों को सुनेगा और समस्याओं का समाधान करेगा

कोटा 28 दिसंबर  2024 . मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में विख्यात शिक्षा की काशी कोटा अब स्टूडेंट केयरिंग के क्षेत्र में नई परिभाषा गढ़ेगा। कोटा में देशभर से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट व पेरेन्ट्स केयरिंग के नए आयाम स्थापित करने के संकल्प के तहत अभिनव पहल की गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की जा रही इस पहल की घोषणा कोटा के दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पर की गई। इस अवसर पर शहर के जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी, कोचिंग संस्थानों के निदेशक, हॉस्टल संचालक, मेस संचालक, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोचिंग स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स के अलावा शहरवासी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर कोटा डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से कोटा जिला प्रशासन और कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी मिलकर “कोटा केयर्स” की घोषणा की है, जो कोटा में कोचिंग करने आने वाले स्टूडेंट्स की केयरिंग और कॅरियर बनाने के लिए होने वाले प्रयासों को नई परिभाषा देगा। यह एक दूरदर्शी एवं शहर के हर वर्ग को साथ लेकर शुरू की गई पहल है। यह पहल कोटा को स्टूडेंट केयरिंग के क्षेत्र में एक आदर्श शहर बनाने की अपेक्षा रखता है, जो समन्वय, सुरक्षा और सामूहिक प्रयासों पर आधारित है।

देश मे कोटा इकलौता ऐसा शहर है जहां के नागरिक सालाना डेढ़ से दो लाख छात्रों की मेजबानी करते आ रहे है। कोटा ने पिछले 4 दशकों में 30 लाख से अधिक छात्रों और उनके अभिभावकों का विश्वास जीता है। देश को अब तक 10 लाख से डॉक्टर व इंजीनियर कोटा शहर ने दिए हैं। हमें  कोटा केयर्स के माध्यम से मिलकर इस विश्वास को और आगे ले जाना है। कोटा केयर्स अभियान का उद्देश्य सिर्फ कोटा में स्टूडेंट केयरिंग का ऐसा मॉडल विकसित करना है जो देश ही नहीं दुनिया के लिए प्रेरक बने, जिसे आगे चलकर पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में फोलो किया जाए।

इस प्रतिष्ठा के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हुए “कोटा केयर्स“ की घोषणा की जा रही है। इसमें जिला प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस, सरकारी विभाग, कोचिंग संस्थान, फैकल्टीज, हॉस्टल संचालक, व्यापारी, ऑटोरिक्शा चालक के साथ अन्य सभी कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग से जुड़े सभी शहरवासियों को साथ लिया जाएगा। हर शहरवासी को कोटा को आगे बढ़ाने के प्रति जिम्मेदार बनाते हुए कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए बेहतर वातावरण देने की कोशिश की जाएगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोचिंग संस्थानों के निदेशकों के माध्यम से संदेश दिया कि कोटा के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी है। बाहर से कोटा आने वाले हर विद्यार्थी को बेहतर वातावरण देना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। कोटा केयर्स हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करेगा। जिससे हर छात्र अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिये सक्षम, समर्थ और सशक्त महसूस करे। यह पहल कोटा को भारत का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र बनाये रखने में मील का पत्थर साबित होगी।
—-
क्या है कोटा केयर्स

जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस पहल के तहत सामुदायिक जुड़ाव में विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए सभी हित धारकों को संगठित करना, संवेदनशील बनाना और प्रशिक्षित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। छात्रों के लिए शैक्षणिक, भावनात्मक और तार्किक सहायता का मजबूत नेटवर्क बनाया जाएगा। विद्यार्थियों के सपने सच करने के लिए सामूहिक विकास, सुरक्षा और साझा जवाबदेही को संस्कृति में लाया जाएगा। “कोटा केयर्स हमारे छात्रों के लिए अधिक समावेशी और सहायक वातावरण बनाने के लिए हमारे समुदाय की शक्ति का उपयोग करने के बारे में होगा।“ इन स्तंभों के अंतर्गत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, कोचिंग संस्थान, छात्रावास संघ, पेरेन्ट्स और स्टूडेंट्स के साथ व्यापक परामर्श करते हुए, “कोटा केयर्स“ के कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू होगी।
—
ये कार्यक्रम प्रस्तावित
स्टेक होल्डर्स ट्रेनिंग : स्थानीय नागरिकों को कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स की चुनौतियों को पहचानने और उनका जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, इसके लिए वर्कशॉप होंगी।

स्टूडेंट सपोर्ट : छात्रों की आवश्यकताओं को व्यापक रूप से समझते हुए कोचिंग संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा देने वालों और नियम-कानून के संबंध में सहायता करने वाले एक्सपर्ट को जोड़कर मजबूत तंत्र विकसित किया जाएगा।

संसाधन विकास : छात्रों के लिए व्यापक मार्गदर्शिका और डिजिटल उपकरण, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों से लेकर शहरी जीवन के लिए नेविगेशन युक्तियों तक सब कुछ शामिल है।

स्टोरी टेलिंग : छात्रों और उनके परिवारों के बीच विश्वास और आशा को प्रेरित करने के लिए उनके सकारात्मक अनुभवों को साझा करने के लिए उत्साहित किया जाएगा।
—-
कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी

कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी (केएसडब्ल्यूएस) एक पंजीकृत सोसाइटी है जो स्टूडेंट्स को बेहतर माहौल देने के लिए समर्पित है। जिला प्रशासन, विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के साथ मिलकर छात्र हित में कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसमें कोटा कार्निवल, कॉफ़ी विद कलक्टर, मोटिवेशनल वर्कशॉप, कॅरियर सेशन्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा जागरूकता अभियान, कौशल विकास कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां शामिल हैं।

पिछला गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देखने पर लगता है झूठा आरोप अगला मकर संक्रांति पर चाइनीज़ मांज़ा का उपयोग नही करे

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress