प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने भक्त शिरोमणि मीराबाई पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मीराबाई का भारतीय इतिहास में सम्मानजनक स्थान है। भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मीरा बाई जी के जीवन को लेकर तर्कहीन, अर्थहीन और बेतुकी टिप्पणी ना केवल निंदनीय है बल्कि असहनीय भी है। राठौड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने मीराबाई के परिवार, हिन्दू संस्कृति और रीति-रिवाजों को समझे बिना अशोभनीय बयान दिया है, उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में महापुरुषों पर अपमानजनक बयान देने का ट्रेंड चला है। पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर ओछी टिप्पणी गई थी। जनप्रतिनिधियों को जनता की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे बयान समाज में असंतोष और खाई उत्पन्न करते है। इस मुद्दे पर देशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो उससे पहले ही केंद्रीय मंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
-देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आजाद सिंह राठौड़, सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर )