27 से 29 दिसंबर तक आईए, शॉपिंग कीजिए, बचत कीजिए और ईनाम जीतिए
उदयपुर, 23 दिसंबर 2024: नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल साल 2024 का समापन जबरदस्त पेशकश के साथ करने जा रहा है। 27 से 29 दिसंबर तक आप यहां साल की आखिरी सेल में फ्लैट 50% ऑफ की पेशकश के संग शॉपिंग का बेमिसाल अनुभव हासिल कर सकते हैं। फैशन, लाइफस्टाइल, फुटवियर आदि के 50 से भी ज्यादा प्रीमियम ब्रांडों पर यहां आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जाएंगे जिसके चलते ग्राहकों को शानदार डील्स हासिल करने बेहतरीन मौका मिलेगा। चाहे आप अपने वार्डरोब को अपग्रेड करना चाहते हैं या फिर गैजेट्स को या फिर अपने प्रियजनों के लिए शॉपिंग करना चाहते हों – इस भारी सेल में खरीददारी कर के आप विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर बहुत बढ़िया बचत कर सकते हैं। इसके अलावा नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ’असली हैप्पीनेस वाला सेल’ के दौरान ’शॉप एंड विन’ ऑफर लेकर आया है जहां गारंटी के साथ आप आकर्षक पुरस्कार जीतेंगे इस प्रकार आपकी शॉपिंग का अनुभव और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाएगा। इन तारीखों को अपने कैलेंडर में दर्ज कर लें क्योंकि यह खास सेल बिल्कुल भी मिस नहीं की जा सकती। फ्लैट 50% ऑफ और आकर्षक ईनाम जीतने के मौके के संग सेलिब्रेशन मॉल आपको साल के आखिरी शॉपिंग ईवेंट का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आमंत्रण देता है। समय पर पहुंचें, कहीं देर न हो जाए।अतुलनीय बचत और चकित कर देने वाले तोफहों के साथ साल 2024 को अलविदा कहने का बेहद खूबसूरत अवसर आपको मिल रहा है उदयपुद के लोकप्रिय नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में।