युवाओं के लिए स्वास्थ्य और समस्याओं के समाधान का एक डिजिटल मंच-
जयपुर, 21 दिसंबर / आज कानोड़िया पीजी महाविद्यालय में युवाओं के सामाजिक, स्वास्थ्य और मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूएनएफपीए के अद्वितीय चैटबॉट “जस्ट अस्क” (खुलके पूछो) के बारे में जानकारी दी गई।
यह चैटबॉट युवाओं को सामाजिक मुद्दों और यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों (एसआरएचआर) के बारे में सटीक और सुलभ जानकारी प्रदान करता है।
इस अवसर पर, कानोड़िया पीजी महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा अग्रवाल, डॉ मोहिता व बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया ।
UNFPA के श्री मनीष कुमार ने चैट बोट के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
यह कार्यक्रम UNFPA और सिकोईडीकॉन द्वारा आयोजित किया गया,
क्विज़ विजेताओं को युवा-परिचारक (Campus Ambassadors) के रूप में नियुक्त किया गया, ताकि वे इस चैटबॉट के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ा सके
चैटबॉट की सामग्री पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सुमन कुमारी, मनप्रीत कौर, रचना खुशबू राठौड़ और फातिमा ने सही जवाब देकर पुरस्कार जीते।
संपर्क व्यक्ति
कल्याण कोठारी
9414047