प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को घृणित, शर्मनाक व आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने बताया कि अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देकर सम्पूर्ण देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।
संसद में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक बयान देना और उसके बाद उनके पक्ष में संपूर्ण भाजपा सांसदो का उतरना भारतीय जनता पार्टी की अंबेडकर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राठौड़ ने बताया कि बाबा साहब द्वारा स्थापित किए गए आदर्श मूल्य सदैव प्रेरणादायी रहेंगे, भाजपा के कुत्सिक प्रयासों को जनता देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।
राठौड़ बोले कि संसद में गरिमामयी व संवैधानिक पद पर बैठे नेताओं द्वारा ऐसे ओच्छे बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस बयान से ना सिर्फ अंबेडकर का अपमान हुआ है बल्कि बाबा साहब द्वारा प्रदत संविधान में आस्था रखने वाले करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। ऐसे में गृहमंत्री को इस्तीफा देकर अविलंब देश से माफी मांगनी