मुंबई, 27 जनवरी, 2021 : अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज यह घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन थ्रिलर “मास्टर” का एक्सक्लूसिव डिजिटल प्रीमियर 29 जनवरी को किया जाएगा। “मास्टर” फिल्म में थलपति विजय, विजय सेतुपति के साथ मालविका मोहनन, एंड्रिया जेरेमिया, शांतनु भाग्यराज और अर्जुन दास ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत निर्देशन से सजी इस फिल्म का निर्माण ज़ेवियर ब्रिटो ने किया है। तमिल एक्शन थ्रिलर में दो सुपरस्टार्स, थलपति विजय और विजय सेतुपति के किरदारों के बीच होने वाली दिलचस्प जंग से फिल्म देखते समय दर्शक अपनी सीटों से बंधे रहेंगे। भारत समेत 240 देशों और क्षेत्रों में अमेज़न प्राइम के मेंबर्स 29 जनवरी 2021 से इस फिल्म की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो के डायरेक्टर और हेड, कंटेंट, विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, “मुझे अमेज़न प्राइम वीडियो पर “मास्टर” के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करके काफी खुशी हो रही है। “मास्टर” साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हम इस महीने भारत समेत 240 देशों और क्षेत्रों के दर्शकों को यह फिल्म देखने का मौका देकर काफी खुश हैं। इस डिजिटल प्रीमियर के साथ हम भारत ही नहीं, दुनिया भर में उपभोक्ताओं को अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए नई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म देखने का ऑफर दे रहे हैं।“
थलपति विजय ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, “फिल्म में मैं एक शराबी कॉलेज प्रोफेसर जॉन दुरईराज का किरदार निभा रहा हूं, जिसका जुवेनाइल स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यहां उसकी मुलाकात एक गैंगस्टर भवानी से होती है। भवानी का कैरेक्टर विजय सेतुपति ने निभाया है। भवानी स्कूल के बच्चों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है। मुझे भरोसा है कि जॉन और भवानी के बीच यह दिलचस्प जंग दर्शकों को एक्शन और ड्रामा के रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे सफर पर ले जाएगी। मुझे खुशी है कि भारत और दुनिया भर के फैंस इस फिल्म का मजा अमेज़न प्राइम वीडियो पर ले सकेंगे।“
लेखक और निर्देशक लोकेश कनगराज ने फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के लिए अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “मास्टर” फिल्म में दो जबर्दस्त एक्टर्स को दर्शक आमने-सामने बेमिसाल अदाकारी करते देख सकेंगे, जिससे उनका भरपूर मनोरंजन होगा और यह फिल्म उन्हें खींचकर थिएटर्स में लाएगी। हालांकि अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म की ग्लोबल डिजिटल रिलीज से हम इस समय विशाल दर्शक वर्ग तक फिल्म के पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, जो इस समय घरों में हैं। इस फिल्म की डिजिटल रिलीज से हम उन क्षेत्रों के दर्शकों तक भी पहुंचने की आशा कर रहे हैं, जहां किसी अन्य तरीके से हमारा पहुंचना संभव न हो पाता। एक फिल्म मेकर के तौर यह हमें संतुष्टि का पूरी तरह अहसास करने वाला क्षण है कि हमारी फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर ग्लोबल डिजिटल रिलीज होगी। दुनिया भर के दर्शक इस फिल्म को 29 जनवरी से देखने का आनंद उठा सकेंगे।“