जबलपुर । बच्चों के सर्वांगीण विकास ,बीमारी से रोकथाम एवं खतरनाक बीमारियों के उपचार की नवीन खोज तथा रोकथाम के लिये आईएपी /बच्चों के चिकित्सकों का प्रादेशिक तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 20-22 दिसम्बर 24 जबलपुर के आयोजन में आईएपी शाखा विदिशा द्वारा वर्ष भर किये गये जन हितैषी कार्यो नवजात शिशु सुरक्षा एवं उनकी देखभाल , बीमारी से सुरक्षा के लिए आवश्यक टीकाकरण , छे माह तक सुरक्षित जीवन के लिए विश्व स्तनपान संवर्धन का व्यापक प्रचार , प्रसार छे माह की उम्र के पश्चात कुपोषण रोकथाम के लिए पूरक आहार प्रारंभ करना , दस्त रोकथाम के लिए आवश्यक जीवन रक्षक जादुई उपचार ओ आर एस की महत्ता के प्रचार प्रसार के साथ ही पोलियो उन्मूलन , खून की कमी रोकथाम , तथा जन्मजात आनुवांशिक बीमारियों डाउन सिंड्रोम , स्वलीनता/ऑटिजम ,थैलेसीमिया , सिकल सेल एनीमिया, जैसी समस्याओं की त्वरित देखभाल एवं प्रबंधन के उपाय तथा अन्य अनेकों ज्वलंत स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित की गई गतिविधियों के लिए आईएपी शाखा विदिशा को छोटी शाखाओ में प्रदेश भर में सर्व श्रेष्ठ घोषित किया गया , साथ ही विश्व स्तनपान संवर्धन सप्ताह और विश्व ओआरएस जीवन रक्षक घोल सप्ताह के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश भर में “प्रथम “तथा किशोर बच्चों की देखभाल तथा उनकी समस्याओं विषयक सप्ताह में “द्वितीय “तथा एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह तथा सामाजिक कार्यो के लिए प्रदेश भर में “तृतीय “स्थान पर चयन करते हुये 6 पुरुस्कारों से अधिवेशन के शुभारंभ में आईएपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पीयूष गुप्ता नई दिल्ली , डॉ सी पी बंसल ग्वालियर , आईएपी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीत सक्सेना एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीन मेडिकल कॉलेज डीन डॉ कि कि कौल जबलपुर तथा केंद्रीय वर्किंग कमेटी के सदस्य डॉ अजय गौर ग्वालियर और डॉ राकेश मिश्रा भोपाल तथा आईएपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस सी जेठी जबलपुर , आईएपी के प्रदेश अध्यक्ष इलेक्ट डॉ महेश महेश्वरी आईएपी के प्रदेश सचिव डॉ राजेश टिक्कस तथा आगामी प्रदेश आईएपी सचिव डॉ दिनेश मैकले भोपाल तथा अधिवेशन के आयोजन समिति के डॉ अजय सराफ , डॉ सोनिका अग्रवाल , डॉ भूपेंद्र सिंह के द्वारा प्रदेश भर के लगभग 500 अतिथियों की उपस्थिति में आईएपी विदिशा के अध्यक्ष डॉ एम के जैन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीति अग्रवाल को छय प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।
ज्ञातव्य है कि आईएपी विदिशा शाखा कुल 19 सदस्यों वाली नई शाखा है और मेरे साथ डॉ सुरेंद्र सोनकर सचिव तथा दीपक उइके कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत है संरक्षक डॉ आर के मजेजी , डॉ इमरान एच बोहरा एवं डॉ नवीन शर्मा तथा सीएमई चेयरमैन एवं मार्गदर्शक डॉ नीति अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष डॉ शरद गेडाम, डॉ के एम गोयल डॉ सुमत जैन , डॉ आकाश जैन , डॉ प्रियाशा त्रिपाठी , डॉ शिव कुमार राय डॉ प्रमोद मिश्रा डॉ सुरेंद्र रघुवंशी , डॉ आलोक राय डॉ बी एस छारी , डॉ हमंत यादव डॉ राकेश अहिरवार तथा डॉ एल कि गुर्जर का विशेष योगदान रहा है । इस विलक्षण उपलब्धि के लिए आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ पुष्पराज भटेले आईएमए विदिशा के अध्यक्ष डॉ राजीव जैन एवं सचिव डॉ राहुल जैन एवं आईएमए विदिशा के समस्त सदस्य एवं शुभ चिन्तको एवं मित्रो तथा परिजनों का आभार व्यक्त करते है ।