दिल्ली, अगस्त 2023- कोका कोला कंपनी का फ्रूट जूस ब्रैंड, मिनट मेड पल्पी ऑरेंज अपने नए टेलीविजन विज्ञापन “हाउ डू यू पल्प इट?” के लॉन्च की घोषणा कर बेहद उत्साहित है। असली ऑरेंज जूस और जेस्टी ऑरेंज पल्प के बेजोड़ फ्यूजन के साथ यह ब्रैंड सचमुच ऑरेंज का भरपूर मजा देता है। इस विज्ञापन फिल्म में मजेदार पल्प का स्वाद लेते हुए, पल्पी ऑरेंज को पीने के कई तरीके दिखाए गए हैं, जैसे गल्प इट, स्लर्प इट और च्यू इट। इस टीवी विज्ञापन में इसे टेक्सचर देने वाले असली ऑरेंज पल्प की विश्वसनीयता बताई गई है जोकि इसे पीने के पूरे अनुभव को बेहतरीन बनाता है। हर घूंट के साथ, ग्राहक पल्प की अच्छाइयों का स्वाद चख सकते हैं, जिससे एक अनोखा और दिल खुश कर देने वाला अनुभव मिलता है।
ओगिल्वी द्वारा परिकल्पित, इस टीवी विज्ञापन में मिनट मेड पल्पी ऑरेंज का मजा लेने के कई तरीके दिखाए गए हैं, जो ‘च्यू इट?गल्प इट? स्लर्प इट? हाउ डू यू पल्प इट?’ की कैची लाइनों के जरिए हर घूंट के साथ ताजगीभरे पल्पी ऑरेंज जूस को पीने की खुशी बयां करते हैं। इस अनूठे प्रोडक्ट के सार को बताने के लिए पहली बार, इस ब्रैंड ने श्रद्धा कपूर और नानी जैसे प्रभावशाली कलाकारों को लिया है। वहीं इस दौरान ग्राहकों द्वारा महसूस की गई खुशी और संतुष्टि को भी दर्शाया जा रहा है।
इस कैम्पेन के बारे में, अजय कोनाले डायरेक्टर- मार्केटिंग, न्यूट्रिशन कैटेगरी, कोका-कोला इंडिया एवं साउथवेस्ट एशिया, का कहना है, “मिनट मेड पल्पी ऑरेंज में भरपूर रियल ऑरेंज पल्प की खुशियां बांटने के लिए हम इस नए कैम्पेन के लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम ग्राहकों को इस ताजगीभरे पेय का आनंद लेने के कई बेहतरीन और डूब जाने वाले तरीके पेश कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर की जोशीली मौजदूगी और नानी का दमदार व डायनैमिक व्यक्तित्व इस ब्रैंड से बिल्कुल मेल खाता है।”
कैम्पेन पर अपनी बात रखते हुए, कोका-कोला इंडिया एण्ड साउथ वेस्ट एशिया में न्यूट्रीशन कैटेगरी में मार्केटिंग के डायरेक्टर अजय कोनाले ने कहा, ‘’हम मिनट मैड पल्पी ओरेंज में संतरे के असली गुदे की असीमित मात्रा की खुशी मनाने के लिये नये कैम्पेन को लॉन्च कर बहुत रोमांचित हैं, क्योंकि इससे उपभोक्ताओं को ताजगी देने वाले इस पेय का मजा लेने का एक खुशनुमा और तल्लीन कर देने वाला तरीका मिलता है। श्रद्धा कपूर की जोश से भरी मौजूदगी और नैनी का जिंदादिल और स्फूर्त व्यक्तित्व हमारे ब्राण्ड के लिये बढि़या पूरक हैं।‘’
श्रद्धा कपूर ने कहा,“मैं मिनट मेड पल्पी ऑरेंज के ‘हाउ डू यू पल्प इट?’ कैम्पेन से जुड़कर बहुत खुश हूं, जिसमें मिनट मेड पल्पी ऑरेंज की हर घूंट को पीने के बाद जो आनंद और स्वाद मिलता है, उसे दिखाया गया है। ये पल्प इसमें एक अनूठा और ताजगीभरा ट्विस्ट लेकर आता है जिससे वाकई में आपको एक डूब जाने वाला और संतुष्टि का अनुभव मिलता है। मैं सभी लोगों से कहना चाहती हूं कि आइए इस पेय को पीने के अलग-अलग तरीकों को जानें और पल्प की अच्छाइयों में खो जाएं।”
इस कैम्पेन का कॉन्सेप्ट, डब्लूपीपी के ओपन एक्स के तहत ओगिल्वी इंडिया ने तैयार किया है। इस कैम्पेन के पीछे काम करने वाली क्रिएटिव सोच के बारे में, सुकेश नायक, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर ओगिल्वी इंडिया ने कहा, “मिनट मेड पल्पी ऑरेंज एक खो जाने वाला एहसास देता है, जिसे कोई भी दूसरा ऑरेंज जूस नहीं देता। इसलिए इस प्रोडक्ट को लेकर हम सबका अनुभव अनूठा रहा है। इसी सोच के साथ, हमने युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए एक सरल, सीधा और कैची कैम्पेन तैयार किया। और श्रद्धा कपूर की उपस्थिति से इस कैम्पेन का एहसास काफी जिंदादिल, मजेदार और ताजगी भरा हो गया है- बिलकुल हमारे ब्रैंड की ही तरह।”
यह टीवी विज्ञापन प्रमुख टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित होगा और अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तथा सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से इसका प्रसार किया जाएगा।
सितारों द्वारा मिनट मेड पल्पी ऑरेंज को प्रचारित करने के बाद पैक पर बने क्यूआर कोड को स्कैन कर ग्राहकों को भी अपने अनुभव और जूस पीने के क्रिएटिव तरीके साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धा कपूर को एक दिलचस्प एआई के माध्यम से जोड़कर पूरी दुनिया के सामने दिखाया जाएगा कि वे इसे कैसे पल्प करती हैं। यह ब्रैंड लोगों में कम्युनिटी का अहसास जगाना चाहता है और लोगों को पल्प से भरे उनके पसंदीदा ऑरेंज जूस की अच्छाइयों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है।