नई दिल्ली, जुलाई 2023 : अमेज़न म्यूजिक इस प्राइम डे पर तीन नई प्लेलिस्ट्स, एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट विडियोज और पॉडकास्ट्स लॉन्च करने के साथ संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। संगीत की विविध विधाओं के सम्मान में अमेज़न म्यूजिक ने प्लेलिस्ट्स रैप फ्लो, टॉप टकर, और आहो! पेश किया है, जिसमें भारतीय संगीत की तरह-तरह की खुशबू समाई हुई हैं और यह देश एवं दुनिया में ग्राहकों की अलग-अलग पसंद पूरी करते हैं। इन नए प्लेलिस्ट्स में सबसे ज्यादा प्रचलित और सूची में शीर्ष गीत शामिल हैं, जो संगीत सुनने का बेमिसाल अनुभव प्रदान करते हैं।
प्रमुख भारतीय हिप-हॉप प्लेलिस्ट, रैप फ्लो देश से रैप और हिप-हॉप के सबसे पसंदीदा कलाकारों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है। सावधानीपूर्वक तैयार किया गया यह संकलन प्रचलित रिलीजों, रैप ट्रैक्स को दर्शाता है और किंग, सृष्टि तावड़े, रफ़्तार, ब्रोधा वी, एमसी स्टैन एवं अन्य जैसे सबसे ज्यादा चहेते कलाकारों में से कुछ की प्रतिभा को उजागर करता है।
टॉप टकर इसकी अब तक की पहली तमिल ग्लोबल प्लेलिस्ट है। यह विशिष्ट प्लेलिस्ट तमिल संगीत के स्थानीय से लेकर वैश्विक जोनर की तलाश के लिए एक संगीतमय गंतव्य है। इसमें हर दौर के सर्वश्रेष्ठ और सबसे प्रचलित सफल गाने शामिल हैं। नामचीन संगीतकार ए.आर.रहमान, अनिरुद्ध रविचंदर, ब्लॉकबस्ट स्टार शिव कार्तिकेयन और कई अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतें इस दिलकश प्लेलिस्ट के प्रमुख चेहरे होंगे।
पंजाबी संगीत के दीवाने पंजाबी प्लेलिस्ट आहो! का आनंद उठा सकते हैं। यह प्लेलिस्ट नए और लोकप्रिय पंजाबी संगीत के उत्कृष्ट संकलन से भरी है, जिनमें हार्डी संधू, सुनंदा शर्मा, एपी ढिल्लन, दिलजीत दोसांझ और शुभ जैसे प्रशंसित कलाकार शामिल हैं।
इस बार के प्राइम डे पर अमेज़न म्यूजिक पुरस्कार-विजेता सीरीज द वाक इन का प्रीमियर भी कर रहा है। इसे अमेज़न म्यूजिक यूएस ने आरम्भ किया है जहाँ प्रशंसकों को अपने पसंदीदा कलाकारों के प्रतिष्ठित संकलन का गहन और विशिष्ट अनुभव हासिल होगा। इसमें केटी पैरी, मेघन ट्रेनर, लील नैस एवं अन्य कलाकारों के संगीत सम्मिलित हैं। इस वेबी नामित सीरीज के भारतीय संस्करण को प्रतिश्षित स्टाइल आइकॉन सुशांत दिविगिकारा उर्फ़ रानी को-हि-नूर ने होस्ट किया है और इसमें किंग, हार्डी संधू तथा सुनंदा शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इस शो का प्रीमियरकेवल प्राइम मेम्बर्स के लिए अमेज़न म्यूजिक ऐप पर होगा जिन्हें प्रशंसकों के इन पसंदीदा कलाकारों के संकलनों और संगीत सफ़र की अभूतपूर्व प्रस्तुति देखने को मिलेंगी। साथ ही, एक विशेष हिप-हॉप कंटेंट सीरीज, लाइन बाई लाइन भी लॉन्च की जा रही है जहाँ भारतीय हिप-हॉप कलाकार अपने सबसे मशहूर/ वायरल गीतों के बारे में बातचीत करेंगे। अमेज़न म्यूजिक द्वारा जारी यह सीरीज भारतीय हिप-हॉप के सबसे अधिक संभावनाशील और प्रचलित कलाकारों में से एक, सृष्टि तावड़े के साथ आरम्भ होती है।
पॉडकास्ट के श्रोताओं को 2 सप्ताह तक प्रोडूसर प्रतिलिपि के पॉडकास्ट्स के संकलन की विशिष्ट सुलभता भी प्राप्त होगी। इसमें रोमांस, रोमांच और हॉरर जैसी विभिन्न शैलियों वाले लीला, रोड नंबर 12, प्यार का तकरार और कई दूसरे लोकप्रिय शो शामिल हैं।
अमेज़न म्यूजिक इंडिया की डायरेक्टर, ममता सर्राफ ने कहा कि, “हमें अपने प्राइम डे सेलिब्रेशन के तहत इन दिलकश प्लेलिस्ट्स, आर्टिस्ट विडियोज और पॉडकास्ट्स का अनावरण करने पर बेहद खुशी हो रही है। अमेज़न म्यूजिक में हमारा मिशन अपने श्रोताओं को असाधारण अनुभव देना है और हम उन्हें उनके प्रिय गीतों और कलाकारों को खोजने और उनसे जुड़ने की सुविधा प्रदान करना चाहते हैं। बेमिसाल स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए वचनबद्ध, अमेज़न म्यूजिक विभिन्न जोनर्स और भाषाओं में ऑडियो के प्रशंसकों को खुश करता है।”
अमेज़न म्यूजिक ने एंड्रॉइड ग्राहकों के लिए भी यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाया है। अब यह ऐप 9 से अधिक भाषाओं में मिलता है, जिनमें हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, कन्नड़ और अंग्रेजी शामिल हैं। इस विस्तारित भाषाई सहयोग की बदौलत, यूजर बड़ी सहजता के साथ अपनी मनपसंद भाषा में इस ऐप पर नैविगेट कर सकते हैं। यह पहले से ज्यादा सुलभ तथा व्यक्तिपरक है।
अमेज़न प्राइम म्यूजिक 20 भाषाओं में लगभग 100 मिलियन गीतों, लगभग 15 मिलियन पॉडकास्ट्स की विशाल लाइब्रेरी की पेशकश करता है। ये सभी ऑन-डिमांड, विज्ञापन रहित तथा असीमित डाउनलोड के साथ उपलब्ध हैं। इस प्रकार अमेज़न प्राइम म्यूजिक संगीत प्रेमियों के लिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग अनुभव में लगातार नये आयाम जोड़ता रहता है। अमेज़न म्यूजिक अपने प्राइम मेम्बर्स को Amazon.in पर 150 रुपये के कैशबैक की पेशकश भी करता है, जो अपना पहला म्यूजिक या पॉडकास्ट अमेज़न म्यूजिक ऐप पर स्ट्रीम करते हैं और प्राइम डे के दौरान खरीदारी करते हैं* नियम एवं शर्तें लागू।
इस प्राइम डे अमेज़न म्यूजिक के साथ खुशियो की खोज कीजिए और कभी ना भूलने वाला ऑडियो अनुभव पाइए। यह सब आपकी अमेज़न प्राइम सदस्यता के 1499 रुपये के वार्षिक शुल्क में सम्मिलित है। म्यूजिक, नई प्लेलिस्ट्स और पॉडकास्ट्स का आकर्षक संसार पाने के लिए वेबसाइट www.amazon.in/music/prime देखें और अनंत मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश करें।
रैपर किंग ने कहा, “मुझे रैप फ्लो पर आने से बेहद खुशी हो रही है। यह एक रोमांचकारी प्लेलिस्ट है जिसमें भारतीय हिप-हॉप के गतिशील कला-कौशल का सम्मान किया गया है। एक ऐसे प्लैटफॉर्म का हिस्सा बनना जो भारतीय रैप और हिप-हॉप की ख़ूबसूरती को सम्मानित और स्वीकार करता है, सचमुच एक अद्भुत अनुभव है। उद्योग के कुछ सबसे बेहतरीन कलाकारों के बीच होना खुशी की बात है। रैप फ्लो प्रचलित रिलीज की खोज करने और उन्हें इस विकसित हो रहे जोनर के साथ जोड़ने के लिए एक स्थान देकर भारतीय रैप के परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाया है। हमारी आवाज को विस्तार देने और इंडियन रैप के इस उत्तेजनापूर्ण समय में योगदान करने के लिए अमेज़न प्राइम म्यूजिक का आभारी हूँ।”
गायक हार्डी संधू ने कहा, “एक कलाकार के नाते मैं अमेज़न प्राइम म्यूजिक पर ग्लोबल पंजाबी प्लेलिस्ट, आहो! से जुड़कर रोमांचित हूँ। प्रतिभाशाली पंजाबी कलाकारों के साथ अपनी गीतों का शामिल होना मेरे लिए खुशी की बात है और हमारे बीट्स और मेलोडीज पर श्रोताओं के झूमने का मैं बेताबी से इन्तजार कर रहा हूँ। पंजाबी म्यूजिक में एक जादुई ऊर्जा और आकर्षण है जिसकी गूँज पूरे विश्व में सुनाई देती है। आहो! में इस शैली की खुशबू समाई हुई है जो पंजाब के जोशीले अंदाज के माध्यम से श्रोताओं को एक म्यूजिकल सफ़र पर ले जाती है। आइये इस म्यूजिकल ऐडवेंचर में हम साथ चलें और पंजाब की धुनों पर डांस करें!”