Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह का निदान और प्रबंधन संभव

राष्ट्रीय
/
May 17, 2023

लखनऊ, 17 मई 2023 । मधुमेह एक लाइफस्टायल बीमारी है और लंबे समय तक अनियंत्रित रहने पर कई अन्य घातक बीमारियों को जन्म देता है। लेकिन आयुर्वेद के माध्यम से मधुमेह का उपचार, प्रबंधन और नियंत्रण पूर्णतया संभव है। लखनऊ के ‘द मेपल लीफ’ होटल में वैद्य सम्भाषा और सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे ‘निरोगस्ट्रीट वैद्य संपर्क अभियान’ में आयुर्वेद चिकित्सकों के बीच मधुमेह पर परिचर्चा हुई जिसमें इससे संबंधित विविध पहलू उभर कर सामने आए।
उल्लेखनीय है कि देश के आयुर्वेद चिकित्सकों के सबसे बड़े मंच ‘निरोगस्ट्रीट’ द्वारा वैद्य संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अबतक गाजियाबाद, नोयडा, हाथरस, आगरा, दिल्ली, कानपुर और लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। लखनऊ में इस कड़ी का यह आठवां कार्यक्रम था। इस अभियान को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय का भी समर्थन प्राप्त है जिसका उद्घाटन आयुष मंत्रालय के सचिव पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा ने किया था।
निरोगस्ट्रीट के संस्थापक और सीईओ राम एन कुमार ने वैद्य संपर्क अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि निरोगस्ट्रीट की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता इस बात की पुष्टि करती है कि आयुर्वेद इंडस्ट्री में उत्पन्न सभी खामियों और चुनौतियों को जल्द -से- जल्द दूर करना वर्तमान समय की प्राथमिकता बन गई है। भारत एवं दुनिया भर की वैद्य कम्युनिटी को सशक्त, एकजुट एवं सम्मानित कर हम आयुर्वेद को विश्वस्तरीय चिकित्सा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । इस दिशा में निरोगस्ट्रीट वैद्य संपर्क अभियान मील का पत्थर साबित होगा।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आर जी एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ध्रुव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आयुर्वेद में डायबिटीज के अलग तरह से वर्णित किया गया है जिसे प्रमेह के नाम से जाना जाता है और इसके कुल 20 अलग-अलग तरह के प्रकार होते हैं।
कार्यक्रम के वक्ता डॉ अभिषेक गुप्ता ने परिचर्चा में अपनी बात रखते हुए बताया कि आयुर्वेद में 20 तरह की प्रमेह का किस तरह से उपचार किया जा सकता है! उसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 20 में से 10 तरह की प्रमेह/डायबिटीज को आसानी से रिवर्स किया जा सकता है इसे आयुर्वेद में कफज प्रमेह कहते हैं। यदि रोगी सही समय और उचित डॉक्टर परामर्श के साथ अपना आयुर्वेद में उपचार लेना आरंभ कर दे तो वह इससे सही हो सकता है।
डॉ सुरेश कुमार, डॉ पार्थ, डॉ अरविंद सक्सेना, डॉ सुनील वर्मा, डॉ शंभू पटेल आदि ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे।
शहर के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश गुप्ता जी ने कहा कि कैसे पहले के समय में लोग खाना न मिलने की वजह से कुपोषण का शिकार होते थे जबकि अब लोग ज्यादा खाना खाने के कारण लाइफस्टाइल संबंधित रोग जैसे डायबिटीज, मोटापा आदि से पीड़ित होते जा रहे हैं।
डी.एन.एस. आयुर्वेद के संस्थापक डॉ. नदीम ने इस रोग में खान -पान और दिनचर्या में सुधार करने के महत्त्व के विषय में बताया।
डॉ. शादाब सिद्दीकी ने स्वर्ण से संबंधित आयुर्वेद की दवाइयों का इस रोग में लाभ के संबंध में जानकारी दी।
इसके अतरिक्त इस रोग से जुड़े पौराणिक इतिहास पर भी चर्चा हुई जिसमें गणेश जी से संबंधित स्तुति का भी जिक्र हुआ, कि कैसे इस रोग का संबंध गणेश जी से भी मिलता है, “गजाननं भूतगणादि सेवितं कपित्थ जंबू फल चारु भक्षणम उमा शतम् शोक विनाश कारकम नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम”
इस चौपाई में बताए गए कपित्थ जंबू फल चारु का हिंदी में अर्थ है कि कैथा फल, जामुन फल और चारु(दूब) घास का इस रोग में कितना महत्त्व है।
मधुमेह के आयुर्वेदिक समाधान पर हुई परिचर्चा में 150 से ज्यादा आयुर्वेद चिकित्सकों ने भाग लिया जहां सभी डॉक्टर्स ने इस विषय पर चिंता जताई कि भारत में डायबिटीज रोग तेज़ी से बढ़ता जा रहा है जिसके कारण हमारा देश डायबिटीज कैपिटल बनने की ओर अग्रसर है। शहर के सभी डॉक्टर्स ने संकल्प लिया कि इस विषय पर हम सभी मिलकर जन जागरण अभियान चलाने के साथ-साथ आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।
इस मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर वैद्यों को सम्मानित भी किया गया।

निरोगस्ट्रीट के बारे में :
आयुर्वेद के क्षेत्र में निरोगस्ट्रीट देश का अग्रणी संगठन है जो आयुर्वेद हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक अनूठी अवधारणा है और जिसका उद्देश्य आयुर्वेद उपचार को लोगों की पहली प्राथमिकता बनाना है। यह प्रौद्योगिकी-संचालित सामुदायिक और सामाजिक वाणिज्य मंच सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिस को लागू करने और गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेद स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ वैश्विक स्तर पर प्रामाणिक आयुर्वेद डॉक्टरों तक पहुंच प्रदान करता है। दुनिया तेजी से जैसे-जैसे प्रतिक्रियाशील से सक्रिय स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ रही है, आयुर्वेद जैसे समग्र उपचार विधियों की मांग सर्वकालिक उच्च स्तर पर है। निरोगस्ट्रीट समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सकों के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाता है। प्रौद्योगिकी-आधारित हस्तक्षेप के साथ, निरोगस्ट्रीट सरकार, नियामकों और अनुसंधान संगठनों के साथ मिलकर डॉक्टरों को सशक्त बनाता है। निरोगस्ट्रीट डॉक्टरों को केस स्टडी और शोध रिपोर्ट बनाने और प्रकाशित करने के लिए भी प्रोत्साहित करती है ताकि आधुनिक चिकित्सा के समान साक्ष्य-आधारित उपचार को बढ़ावा मिल सके।

पिछला महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने अकादमिक वर्ष 2023-24 से एमए इन एजुकेशन प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की अगला बैंगलोर, मई 2023: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज मोटरिंग के प्रति उत्साही देश भर के लोगों के लिए 4×4 अनुभवात्मक ड्राइव की अपनी अब तक की प्रथम पहल की घोषणा की। इस साल यह आयोजन चार जोन (क्षेत्रीय स्तर – उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम) में आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। यह योजना टोयोटा द्वारा ‘ग्रैंड नेशनल 4×4 एक्स- पेडिशन ‘ के साथ बनाई जा रही है। ये ड्राइव इस तरह डिज़ाइन किये गए हैं कि देश भर के 4×4 एसयूवी समुदाय के साथ जुड़ा जा सके। यह आकर्षक और रोमांचकारी ऑफ-रोडिंग अनुभव प्रदान करता है। इस पहल के माध्यम से, टीकेएम प्रतिभागियों को उनके साहस की भावना से जोड़ने की इच्छा रखता है और उन्हें आगे बढ़ाने, नए क्षितिज का पता लगाने तथा इस तरह ‘मास हैप्पीनेस’ (बड़े पैमाने पर खुशी) प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है। प्रत्येक जोनल आयोजन में एसयूवी का बेड़ा रहेगा। इनमें मशहूर हाईलक्स, फॉरच्यूनर 4×4, एलसी 300 और हाइराइड एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) के गौरवशाली स्वामी शामिल होंगे। इनके अलावा, इस अनुभवात्मक ड्राइव की विशिष्टता में अन्य एसयूवी ब्रांड मालिकों की भागीदारी शामिल है, जो भारत में टोयोटा द्वारा आयोजित अब तक के पहले ग्रेट 4×4 एक्स- पेडिशन का हिस्सा होंगे। अत्यधिक ऑफ-रोडिंग की पेशकश करने की दृष्टि से, टीकेएम ने कई चुनौतीपूर्ण बाधाओं के साथ अतिरिक्त 4 डब्लयूडी ट्रैक बनाए हैं, जिनमें आर्टिक्यूलेशन, साइड इंक्लाइन, रैंबलर, गहरे गड्ढे (डीप डिच), कीचड़ (स्लश), पथरीली जमीन (रॉकी बेड) आदि शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर, टोयोटा को एसयूवी की इसकी मजबूत श्रृंखला के लिए जाना जाता है और भारत में भी यह एक मजबूत और बहुमुखी 4×4 की पेशकश का दावा करती है। हाइलक्स, फॉर्च्यूनर 4X4, एलसी 300 और अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के साथ कुछ सबसे बड़े प्रशंसक आधार बनाए हैं। यह सब उन्नत शैली, बेजोड़ मजबूती और शक्तिशाली प्रदर्शन के एक उल्लेखनीय संयोजन से संभव हुआ है जो हर यात्रा को एक उल्लेखनीय यात्रा बनाने के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। टोयोटा का यह फ्लैगशिप इवेंट इस सहयोग को और मजबूत करने के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करता है और ऑन-रोड तथा ऑफ-रोड दोनों में क्यूरेटेड ड्राइव के माध्यम से नए अनुभव प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि मोटरस्पोर्ट की बढ़ती परंपरा और एसयूवी वर्ग में एडवेंचर चाहने वालों की बढ़ती संख्या के बढ़ते चलन के साथ, उन लोगों से एक अटूट बंधन बनाया गया है, जो अधिक की इच्छा रखते हैं, चाहे वह व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए हो या परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल। इसके साथ, टोयोटा का प्राथमिक ध्यान 4×4 बिरादरी से जुड़ना और अपने उत्पाद लाइन-अप से विभिन्न एसयूवी की अनूठी क्षमताओं के साथ शानदार अनुभव बनाना है। कहने की आवश्यकता नहीं है, मोटरस्पोर्ट में कंपनी का जुनून (टोयोटा गाज़ू रेसिंग ई-मोटरस्पोर्ट भारत में अगस्त 2020 में शुरू हुआ) प्रमुख विशेषताओं में से एक बना हुआ है, जो इस ग्रेट 4×4 एक्स- पेडिशन पहल को चला रहा है, जिससे ब्रांड को मोटरस्पोर्ट्स के शौकीन लोगों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाया जा सकता है। उन्हें प्राणपोषक ड्राइव के अवसर प्रदान करना। आगे बढ़ते हुए, इसका उद्देश्य ऐसे 4×4 उत्साहियों का एक फैन क्लब बनाना ताकि ऑफ-रोडिंग गतिविधियों में निरंतर जुड़ाव को सक्षम बनाता है। पहला क्षेत्रीय कार्यक्रम भारत के दक्षिणी भाग में आयोजित होने वाला है। इसके तहत बैंगलोर से शुरू होकर 26 से 28 मई 2023 के बीच हसन और सकलेशपुर के शांत स्थानों को कवर करने के लिए आगे बढ़ना है। सावधानी से चुना गया मार्ग ऐतिहासिक बिंदुओं को कवर करते हुए यात्रा के माध्यम से प्राकृतिक सुंदरता का पता लगाने का मौका प्रदान करेगा। प्रतिभागियों को एक सुरक्षित और पर्यवेक्षित वातावरण में ऑफ-रोडिंग ट्रीट मिलेगी, अतिरिक्त रूप से डिज़ाइन किए गए 4डब्ल्यूडी ट्रैक अनुभव और आउटडोर मनोरंजन भी होगा। इसके अलावा, निरंतरता और समाज को वापस देने के प्रति टोयोटा की मूल प्रतिबद्धता के अनुरूप, यह ग्रेट 4×4 एक्स- पेडिशन इस रोमांचकारी अनुभवात्मक ड्राइव पर सामाजिक कारणों में योगदान करने के लिए भाग लेने वाले 4×4 उत्साही लोगों को भी शामिल करेगा। जागरूकता फैलाने और उनके सामाजिक हस्तक्षेपों को प्रोत्साहित करने के इस अवसर को लेते हुए, प्राकृतिक जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में अपशिष्ट संग्रह और निपटान और वृक्षारोपण के माध्यम से स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली जैसी कई पर्यावरणीय गतिविधियों की योजना बनाई गई है। टोयोटा के पहले ग्रेट 4×4 एक्स- पेडिशन के बारे में बताते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग श्री अतुल सूद ने कहा, “टोयोटा अपने ग्राहकों के लिए असीमित अनुभव लाने में विश्वास रखता है। इस दिशा में, टोयोटा की 4×4 ग्रेट एक्स- पेडीशन को एक नया मंच बनाने और 4×4 उत्साही समूह के साथ जुड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें हमारे साथ अविस्मरणीय यात्रा के माध्यम से एक अवसर प्रदान करके उनके अनुभवों को समृद्ध करता है जो जीवन भर उनकी यादों में बना रहेगा। इसके अलावा, भारत में 4X4 ड्राइव में टीकेएम का प्रवेश एसयूवी के प्रति उत्साही लोगों को अपने गौरवशाली वाहनों की वास्तविक क्षमता को दिखाने और घर के बाहर की अपनी सक्रिय जीवन शैली को और बेहतर करने का मौका देगा। आगे बढ़ते हुए, टीकेएम मोटरस्पोर्ट एंगेजमेंट को बढ़ाना जारी रखेगा, जो नई और उन्नत तकनीकों को लाने, नवीनता को आगे बढ़ाने और हमेशा बेहतर कारों के निर्माण की सीमाओं को लांघने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ग्रेट 4×4 एक्स- पेडिशन के माध्यम से, टीकेएम अधिक लोगों को मोटरस्पोर्ट्स के लिए अपने समझदार जुनून को आगे बढ़ाने और 4×4 ड्राइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करता है।

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • आईआईटी मंडी ने अपने एमबीए डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम के 2025-27 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए
  • समाज सुधारक युग प्रवर्तक सच्चे हिंदुत्व के मसीहा कर्म योगी सभी वर्गो चहेते स्वामी विवेकानंद
  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी टूल रूम और प्रशिक्षण केंद्र के साथ समझौता किया
  • आज का राशिफल व पंचांग : 11 जनवरी, 2025, शनिवार
  • इंसानों की तस्करी की त्रासदी वाला समाज कब तक?

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress