दिल्ली, मई 2023: वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे के मौके पर, दुनिया की अग्रणी कंज्यूमर हेल्थ एवं हाइजीन कंपनी रेकिट ने अपने प्रमुख कैम्पेन ’डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ के तहत भारत का पहला पब्लिक हेल्थ एवं हाइजीन केंद्रित पॉडकास्ट ‘बनेगा स्वस्थ इंडिया- स्वास्थ्य मंत्र’ लॉन्च किया है। पॉडकास्ट का प्रमुख उद्देश्य युवा दर्शकों को इस अभियान में शामिल करना और सेहत से जुड़ी अच्छी आदतों को विकसित करने के महत्व के संदेश को आम लोगों तक फैलाना है। यह पॉडकास्ट दर्शकों के लिए स्पॉटिफाई, एप्पल पॉडकास्ट, गूगल पॉडकास्ट और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। डेटॉल बीएसआई स्कूल हाइजीन करिकुलम के विस्तार के तहत, इस उत्सव के दौरान बच्चों के लिए अंग्रेजी और हिंदी भाषा में 3-वॉल्यूम की हाइजीन DIY वर्कबुक का भी अनावरण किया गया।
वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे 2023 की थीम, ’मिलकर तेजी से काम करें। जीवन बचाएं – अपने हाथ साफ करें’ है। इस बार की थीम के तहत, डेटॉल बीएसआई अपनी इस खास पहल के साथ उपभोक्ताओं को यह बताना चाहता है कि केवल ’स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत हो सकता है।’ आज की मिलेनियल और Gen Z पीढ़ी नए जमाने के प्लेटफॉर्म से जानकारियां प्राप्त करती है। इसे ध्यान में रखते हुए, मिलेनियल और Gen Z पीढ़ी को अपने साथ जोड़ने और सेहत के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए, बनेगा स्वस्थ इंडिया – स्वास्थ्य मंत्र पॉडकास्ट स्वच्छता और टिकाऊ जीवन पर जोर देता है, इसी के साथ ही हाथ धोने जैसी सेहत से जुड़ी अच्छी आदतों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की जरूरत पर प्रकाश डाल रहा है।
बच्चे बीमारी के दिनों में भी पर्सनल हाइजीन के साथ घर, स्कूल, पड़ोस और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, इसके लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 वॉल्यूम में एक आकर्षक और सूचनात्मक DIY वर्कबुक तैयार की गई है। यहां बच्चे हाइजीन की अच्छी आदतों को अपनाने की शपथ लेंगे। सभी 3 DIY वर्कबुक को खत्म करने पर, उन्हें स्वच्छता चौंपियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ ही उन्हें एक बैज प्राप्त होगा।
गौरव जैन, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, रेकिट – साउथ एशिया ने कहा, “स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए सामाजिक सोच और व्यवहार में स्थायी रूप से बदलाव लाना बेहद जरूरी है। रेकिट में, हम विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर ग्राहकों के साथ जुड़ना सुनिश्चित करने और उन्हें सेहत से जुड़ी अच्छी आदतों को बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए एक बेहद खास और आकर्षक टूल पेश कर रहे हैं। पहली बार पब्लिक हेल्थ एवं हाइजीन पर केंद्रित पॉडकास्ट; बनेगा स्वस्थ इंडिया – स्वास्थ्य मंत्र, को लॉन्च करने के साथ हम मिलेनियल्स और Gen Z तक सही संदेश फैलाने के लिए के लिए नए जमाने के प्लेटफॉर्म और सूचनाओं के संयोजन की दिशा में एक और कदम उठा रहे हैं।”
रवि भटनागर, डायरेक्टर, एक्सटर्नल अफेयर्स एंड पार्टनरशिप्स, रेकिट साउथ एशिया ने कहा, “डेटॉल हमेशा अच्छी हाइजीन आदतों को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है, और हमारी पहल के माध्यम से, हम किसी को भी पीछे नहीं छोड़ने और एक सेहतमंद भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित हैं। डेटॉल स्कूल हाइजीन करिकुलम के विस्तार के तहत, हम भारत के पहले पब्लिक हेल्थ एवं हाइजीन-केंद्रित पॉडकास्ट ’बनेगा स्वस्थ इंडिया – स्वास्थ्य मंत्र’ और 3-वॉल्यूम वर्कबुक को लॉन्च करते हुए बेहद खुश हैं। हम युवाओं को हाथों की स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने और प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और उन्हें हाथ धोने की सेहतमंद आदतें अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।”
क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मौके पर कहा, “डेटॉल और एनडीटीवी द्वारा शुरू की गई यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है, यह प्रयास हर स्कूल में किया जाना चाहिए, यह वाकई में बहुत अच्छी पहल है। यह बहुत अच्छी बात है कि वीडियो पॉडकास्ट को विभिन्न भाषाओं में लॉन्च किया जा रहा है, जिसके चलते DIY हाइजीन वर्कबुक भारत के अधिकांश स्कूलों में पहुंच जाएगी। मैं इस पहल के लिए बनेगा स्वस्थ इंडिया टीम को बधाई देता हूं।”
वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे के खास कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना की उपस्थिति में इसे लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के दौरान, इसमें भाग लेने वाले बच्चों के बीच 3-वॉल्यूम वाली DIY वर्कबुक वितरित की गईं। हाइजीन करिकुलम के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए, सितंबर 2022 में, डेटॉल बीएसआई ने भारत का पहला और सबसे बड़ा हाइजीन ओलंपियाड – डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड आयोजित किया था, ताकि हाइजीन के संदर्भ में बच्चों को उनकी रीजनिंग, एनालिटिकल एवं प्रॉब्लेम सॉल्विंग स्किल को बेहतर बनाने के साथ ही रोजाना की हाइजीन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। ओलंपियाड में पूरे देश से 24 मिलियन बच्चों ने भाग लिया था।