नई दिल्ली, 14 अप्रैल, 2023: भारत के सबसे बड़े ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमिडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में ऋण संवितरण में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। सभी सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन के बलबूते ऋण वितरण लगभग 63 प्रतिशत बढ़कर 60,000 करोड़ रुपये हुआ।
ब्याज दरों में अनवरत वृद्धि के बावजूद एंड्रोमिडा की ऋण वितरण में उपलब्धि काफी खास है। आवेग (मूमेंटम) को बरकरार रखते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सिटी बैंक के सेल्स एसोसिएट के तौर पर एंड्रोमिडा की शुरुआत 1991 में हुई थी और तबसे विस्तार करते हुए भारत की सबसे बड़ी ऋण वितरण फर्म बनकर उभरा है। एंड्रोमिडा मुख्य तौर पर गृह ऋण (होम लोन), संपत्ति पर ऋण (लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी अथवा लैप), व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) और व्यवसाय ऋण (बिज़नेस लोन) प्रोडक्ट्स वितरित करती है।
एक हजार से ज्यादा कस्बों और शहरों में कार्यरत कंपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना पर कार्य कर रही है। एंड्रोमिडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन के को-सीईओ श्री राऊल कपूर के अनुसार, आरबीआई द्वारा मई, 2022 से मुख्य ब्याज दरें बढ़ाने के बावजूद गृह ऋण की मांग पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है, क्योंकि घर खरीददारों को पता है कि अंततोगत्वा दरें नीचे आयेंगी ही।
कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय से अब तक स्थिति काफी बेहतर हो गई है और अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है। श्री कपूर भविष्य के प्रति बेहद आशान्वित हैं और मानते हैं कि भारत अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है। एंड्रोमिडा का ऋण संवितरण कई गुना बढ़ा है, वित्त वर्ष 2018-19 के 15,333 करोड़ रुपए से वित्त वर्ष 2021-22 में 36,842 करोड़ रुपये और मार्च, 2023 के अंत में 60,000 करोड़ रुपए तक और वृद्धि सभी सेगमेंट में दर्ज हुई है।
एंड्रोमिडा का गृह ऋण संवितरण 2021-22 के 17,505 करोड़ रुपए से बढ़कर मार्च के अंत तक 26,328 करोड़ रुपए रहा। वहीं, संपत्ति पर ऋण का संवितरण वित्त वर्ष 2021-22 के 11,556 करोड़ रुपये से 78.7 प्रतिशत बढ़कर 20,649 करोड़ रुपए पहुंच गया। व्यवसाय ऋण संवितरण 2021-22 के 2,742 करोड़ रुपए के मुकाबले 101.50 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल के साथ 5,525 करोड़ रुपए और व्यक्तिगत ऋण संवितरण पिछले वित्त वर्ष के 4,119 करोड़ रुपए की तुलना में 59.04 प्रतिशत बढ़कर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6,551 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का ब्रांच नेटवर्क भी पिछले वित्त वर्ष के 300 से बढ़कर 350 हो गया। इस वित्त वर्ष में ब्रांचों के संख्या 400 करने का लक्ष्य है।
एंड्रोमिडा की ‘प्रोसेल्स’ नामक एक सहायक (सब्सिडियरी) कंपनी भी है, जोकि जीवन, स्वास्थ्य और साधारण बीमा के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी है। कंपनी का बीमा व्यवसाय भी वित्त वर्ष 2021-22 के 32 करोड़ रुपए बीमा प्रीमियम कलेक्शन से दोगुने से ज्यादा बढ़कर 2022-23 में 75 करोड़ रुपए तक पहुँच गया।
श्री कपूर ने कहा कि कंपनी ने 25,000 एजेंटों के प्रबंधन के लिए काफी बड़ी मात्रा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, जोकि बढ़ने वाला है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदर्शन के प्रति वह आश्वासित दिखे, क्योंकि मंहगाई कम होने की उम्मीद है, जिससे ब्याज दरें कम होंगी। काफी बड़ी संख्या में संभावित घर खरीददार एंड्रोमिडा से पूछताछ कर रहे हैं, जोकि भविष्य में कंपनी की ग्रोथ के लिए एक सकारात्मक संकेत है।