नयी दिल्ली, मार्च, 2023: सभी सेक्टर्स में अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसरों के लिए कई संभावनाओं का विस्तार करके भारत के युवाओं को सशक्त बनाने हेतु, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी, एनएसडीसी इंटरनेशनल ने हाइब्रिड मोड में अपनी तरह का पहला अंतर्राष्ट्रीय कौशल महोत्सव आयोजित करने के लिए भारत के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी (एलटीएसयू) के साथ सहयोग किया है। रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं, और इच्छुक उम्मीदवार Kaushal Mahotsav, International || Candidate Portal (nsdcdigital.org), पर साइनअप कर सकते हैं और एम्प्लॉयर Kaushal Mahotsav, International || Company Portal (nsdcdigital.org). पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस पहल का उद्देश्य प्रोफ़ाइल को ऊपर उठाना और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की युवा टैलेंट की उपस्थिति में सुधार करना है। ग्लोबल टैलेंट की मोबिलिटी के साथ, भारत के स्किल्ड वर्कफोर्स को कई अन्य डेस्टिनेड मार्केट तक बढ़ाया जाएगा, जो युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और भारत के टैलेंट को पहचानकर आर्थिक प्रगति को गति देगा।
अंतर्राष्ट्रीय कौशल महोत्सव का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और इसमें उम्मीदवारों के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाएगा, जिसमें काउंसलिंग, फ्री स्क्रीनिंग, मोटिवेशनल सेशन, उम्मीदवार और एम्प्लॉई रजिस्ट्रेशन, भाषा परीक्षण, ट्रेड टेस्टिंग और कार्यक्रम के लिए संभावित उम्मीदवारों की मैपिंग शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय कौशल महोत्सव में कई अंतरराष्ट्रीय एम्प्लॉयर की भागीदारी देखने को मिलेगी, और रजिस्ट्रेशन किसी भी एजुकेशन बैकग्राउंड वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुले हैं।
इस पहल की सराहना करते हुए, एनएसडीसी के सीईओ और एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी श्री वेद मणि तिवारी ने कहा कि, भारत में माइग्रेशन का एक लंबा इतिहास रहा है और जैसे-जैसे वैश्वीकरण दुनिया को आकार दे रहा है, वैसे-वैसे दुनिया भर में इंडियन डायस्पोरा में एक शानदार बदलाव आया है। आज, भारतीय टैलेंट ग्लोबल टेक्नोलॉजी पावरहाउस की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में पहचाने जाना लगा है। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि भारतीयों ने दुनिया भर में कॉर्पोरेट सेक्टर में एक नया मुकाम हासिल किया है और दुनिया के कुछ सबसे सफल व्यवसायों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही, कम समय में टैलेंट को निखारने की चुनौती भी अपने साथ युवाओं को अवसरों से लैस करने का अवसर लेकर आई है, जो उन्हें दूर देशों में अपनी आकांक्षाओं का जवाब खोजने में मदद कर सकता है।
और इसे आगे बढ़ाते हुए, हमारे पार्टनर एलटीएसयू के साथ, हम एम्प्लॉयर और जॉब सीकर्स के लिए इस यूनिक प्लेटफॉर्म, अंतर्राष्ट्रीय कौशल महोत्सव का निर्माण करने के लिए एक साथ आए हैं, ताकि भारत के सक्षम युवाओं को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय एम्प्लॉयर्स से मिलने, ग्लोबल मार्केट में प्लेसमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए पहुंच प्रदान की जा सके। यह सुनिश्चित करने के लिए कि युवा अवसरों की इस दुनिया का पूरा लाभ उठाएं, फ्यूचर-रेडी वर्कफोर्स तैयार करना अनिवार्य है क्योंकि यह आर्थिक रूप से जुड़ी दुनिया की कुंजी है। इसके साथ, एनएसडीसीआई में, हम वर्तमान दृष्टिकोण की फिर से कल्पना करके और अंतरराष्ट्रीय मोबिलिटी के लिए मजबूत साझेदारी बनाकर, युवाओं को फ्यूचर ऑफ वर्क के लिए तैयार करके, और विश्व अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करके अपनी युवा आबादी के लिए इस तरह की पहल करना जारी रखेंगे।”
इस प्रगति पर एलटीएसयू के चांसलर और एनएसडीसी इंटरनेशनल के एडवाइजर डॉ. संदीप सिंह कौरा ने कहा, “भारत को विभिन्न देशों को उनकी बाजार की मांगों को पूरा करने और इस प्रगति को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए स्किल्ड टैलेंट प्रदान करने के लिए जाना जाता है, हमें भारत के युवाओं के विकास में सहयोग देने के लिए एनएसडीसी इंटरनेशनल के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी को एप्लाइड स्किल्स के साथ टैक्नोलॉजी के हार्मोनाइज के लिए जाना जाता है, महत्वपूर्ण स्किल गैप को दूर करने और ग्लोबल लीडर्स का नर्चर करने के लिए जाना जाता है। हमारे समृद्ध अनुभव के साथ, मुझे विश्वास है कि भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय कौशल महोत्सव के आयोजन के लिए एनएसडीसीआई के साथ हमारा सहयोग हमारे प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में विदेशों में नौकरी के कई अवसर प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और वैश्विक उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त और सक्षम बनेंगे।
इस मेगा अंतरराष्ट्रीय भर्ती अभियान में यूएसए, कनाडा, ब्रिटेन, यूरोप, जीसीसी, पश्चिमी और दक्षिण एशिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पूर्व और दक्षिण एशिया से अंतरराष्ट्रीय इम्पलॉयर की भागीदारी देखी जाएगी, ताकि पोर्टल पर सूचीबद्ध विभिन्न जॉब रोल्स जैसे ऑटोमेशन, लॉजिस्टिक, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, अपैरल, टूरिज्म, हेल्थकेयर, रीटेल, हॉस्पिटैलिटी, फैसिलिटी मैनेजमेन्ट, कन्स्ट्रक्शन, फूड एंड बेवरेज, मरीन, एग्रीकल्चर और हॉट्रिकल्चर इत्यादि प्रदान किए जा सकें।
जॉब के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को मौके पर जॉब ऑफर लेटर प्राप्त करने के लिए प्रारंभिक, अंतिम और समापन समारोह सहित कई राउन्ड्स से गुजरना होगा। चयन के बाद, उम्मीदवारों को प्री-डिपार्चर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया नैतिक और पारदर्शी रूप से आयोजित की जाएगी और एनएसडीसी इंटरनेशनल उम्मीदवारों को काउन्सिलिंग, विदेशी भाषा सर्टिफिकेशन और पोस्ट-प्लेसमेंट सपोर्ट जैसी सेवाओं के साथ आवश्यक ट्रेनिंग देगा। महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानने के लिए, कृपया टेबल 1.0 देखें।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय प्रवासियों के लिए सेक्टोरल डिमान्ड की मांग अगले पांच वर्षों में बढ़ेगी, खासकर जीसीसी, यूरोप, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया में। इसलिए, पलायन करने वाले वर्कफोर्स की आय में सुधार के लिए स्किल गैप मैपिंग और ग्लोबल स्किल हार्मोनाइज़ेशन फ्रेमवर्क के लिए स्टैण्डर्ड मैकेनिज्म की ओर बढ़ना महत्वपूर्ण है।