मुंबई, फरवरी, 2023: भारत की आर्थिक वृद्धि ऐसे समय में भी मजबूत बनी हुई है, जब दुनिया आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही है. डीएसपी म्यूचुअल फंड ने अपनी मासिक रिपोर्ट नेत्र के फरवरी 2023 के अंक में यह कहा है, जो ताजे आर्थिक रुझानों और सही समझ को ट्रैक करता है. रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत के हाई फ्रीक्वेंसी वाले इंडिकेटर्स मजबूत बने हुए हैं. इनमें जीएसटी का बढ़िया संग्रह, पेट्रोलियम उत्पादों की रिकॉर्ड उच्च बिक्री (खपत के समतुल्य), इलेक्ट्रॉनिक टोल (फास्टैग सहित) का संग्रह शामिल हैं, जो व्यावसायिक गतिविधि और सेंटिमेंट के सकारात्मक होने के साथ-साथ तेज आर्थिक गतिविधि का संकेत देते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में 26% की रैली की तुलना में निफ्टी इंडेक्स के हालिया फ्लैट प्रदर्शन के कारण अन्य उभरते बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार का हाई वैल्यूएशन प्रीमियम दूर हो गया है. यह एक सकारात्मक बदलाव है, क्योंकि हाई वैल्यूएशन के कारण भारत में विदेशी निवेश लगभग थम गया था. जैसे-जैसे हम 2023 में आगे बढ़ रहे हैं, कंसोलिडेशन और आय में स्थिर वृद्धि भारत को एक बार फिर से आकर्षक बना सकती है.
डीएसपी म्यूचुअल फंड को लगता है कि अभी बॉन्ड मार्केट में मौका है. जब भी आरबीआई ने दरों में वृद्धि की है, कॉरपोरेट बॉन्ड स्प्रेड बढ़े हैं. यह मौद्रिक नीति कम से कम नुकसान पहुंचाने वाली है, क्योंकि दरें पिछली बार की तरह ज्यादा नहीं हैं, लिक्विडिटी की स्थिति पिछले हाइकिंग साइकिल की तुलना में बेहतर है, कॉरपोरेट स्प्रेड भी बहुत अधिक नहीं हैं. इसका मतलब है कि नीतियों के कड़े होने के दौर में भी कॉरपोरेट्स कर्ज ले सकते हैं और दरें भी अभी पहले से ज्यादा अनुकूल हैं. यह दीर्घकालिक दृष्टिकोण से भारत की वृद्धि में मदद करेगा.
डीएसपी म्यूचुअल फंड का मानना है कि बैंकिंग क्षेत्र चढ़ने के लिए तैयार है. बैंकिंग इक्विटिज में मौजूदा गिरावट बॉरोअर्स के ऊपर लेंडर्स को तरजीह देने का अच्छा अचसर है. एनएसई बैंक इंडेक्स का एनएसई मेटल इंडेक्स के साथ अनुपात उस समय निचले स्तर पर चला गया था, जब यील्ड कर्व बहुत तेज था और आरबीआई दरों में वृद्धि का सिलसिला शुरू करने वाला था. बैंकिंग शेयरों में हालिया गिरावट और धातु शेयरों में तेजी एक बार फिर से आकर्षक माहौल बनाती है. ऑटो सेक्टर भी काफी आशाजनक दिख रहा है.
टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए लंबी अवधि में कमाई का अनुमान आकर्षक बना हुआ है. जो निवेशक अभी चुप बैठकर इंतजार कर रहे हैं, उन्हें टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस मूल्यांकन और मूल्य में सुधार होने पर खरीदारी करने का एक अच्छा अवसर मिलने की संभावना है.
डीएसपी म्यूचुअल फंड के मार्केट स्ट्रेटजिस्ट एवं हेड ऑफ प्रोडक्ट्स साहिल कपूर ने कहा, “2023 में इक्विटी बाजारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज आय में वृद्धि और मूल्यांकन में कमी है. कंसोलिडेशन के पिछले 17 महीनों ने मूल्यांकन की अधिकता को दूर किया है. आने वाले समय में बाजार की बेहतर पृष्ठभूमि की अधिक संभावना है.”