नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव 25 दिसम्बर 2022 को पी.आई.यू. ट्रस्ट गिरिडीह के तत्वावधान में नई दिल्ली के हिन्दी भवन में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह देश भर के राष्ट्रीय कवियों की भारी संख्या के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल बाजपेयी ( विधायक, गांधीनगर दिल्ली ) विशिष्ट अतिथि एच. सी. हलदार ( एस सी/एस टी आयोग के उपाध्यक्ष), अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि शंभु शिखर और नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह शौर्य ”प्रियदर्शी” और राही फाउंडेशन के रवींद्र साहू और हंसराज शर्मा, विक्रम सिन्हा, राम रतन श्रीवास “राधे राधे” (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समन्वयक) बिलासपुर छत्तीसगढ़ , डॉ. सी.के. अनिल इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गीता शर्मा के माँ वीणा पाणी की सुमधुर वंदना के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पल्लवी तलवार ने बेहतरीन मंच संचालन किया । एस सी /एस टी आयोग के उपाध्यक्ष ने अपने अपने उद्गार प्रकट किए साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि शंभु शिखर पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी को हंसा हंसाते रहे जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोग करतल ध्वनि करते हुए नजर आए।
नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के शानदार समारोह में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए हुए अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कवियों ने अलग अलग अंदाज में सबका मन मोह लिया। मिडिया प्रभारी अशोक लोढ़ा ने बताया की इस कार्यक्रम में आनलाइन के माध्यम से एवं कार्यक्रम में उपस्थित होकर साहित्यकारों ने कार्यक्रम को शानदार बना दिया । राम रतन श्रीवास “राधे राधे” ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की यह दिल्ली के साहित्य महोत्सव के इतिहास में स्वर्णिम पल रहेगा। श्री राम भारतवर्ष खंड काव्य-1 एवं ग्लोबल साहित्य मंजरी भाग-2 पुस्तक का विमोचन किया गया। उपस्थित सभी साहित्यकारों को मुख्य अतिथि के कर कमलों के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। डॉ. प्रियदर्शी ने भारतोदय लेखक संघ का भी प्रथम महा अधिवेशन के अध्यक्षता करते हुए कहा कि सफल आयोजन के लिए सभी साहित्यकारों एवं भारतोदय लेखक संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रुप से जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की गई। इसी के साथ खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम प्रबंधन महक चावला ने किया ।