
आजकल अक्सर कुछ-कुछ राज्यों में हिन्दू होने के बावजूद भी खुलेतौर पर हिन्दी मातृभाषा की अवहेलना कर रहे है। जो सही नही है, हर भारतवासियों को चाहिए कि, अपने-अपने राज्यों के भाषा के साथ-साथ हिन्दी भाषा का भी सम्मान करना चाहिए। जो अत्यंत ही अनिवार्य है। चाहे हम किसी भी जाति के क्यों ना हो सबसे पहले हिन्दूस्तान के हिन्दूस्तानी है हम। फिर बाद में मराठी, गुजराती, बंगाली, नेपाली, पंजाबी, मद्रासी इत्यादि।
डंका बजा डालो विश्व में हिन्दी भाषा की
ऐसे ही सुकार्य करते रहना ऐ देशवासियों,
हिन्दी भाषा हिन्दूस्तान की आन-बान-शान है
भूलकर भी अवहेलना ना करना ऐ देशवासियों।
गोपाल नेवार,’गणेश’, सलुवा खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल। 9832170390.