
अतिथि देवो भव: लिखते थे,
फिर समय में परिवर्तन हुआ
तो शुभ-लाभ लिखना शुरू किया,
ज्यों-ज्यों समय बीतता ही गया
तब आपका स्वागत है लिखने लगा,
जब कलियुग ने दस्तक देना शुरू किया
तो गेट पर कुत्तों से सावधान लिखने लगा,
अब इन सारी लिखी हुई बातों को हटाकर
घर-घर पर सी. सी. कैमरा लगा रहे हैं।
गोपाल नेवार,’गणेश’,
सलुवा खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर,
पश्चिम बंगाल। 9832170390.