कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफलताओं से भरा साल करार देते हुए केन्द्र व राज्य सरकार पर वादे पूरे न करने का लगाया आरोप
यह एक वर्ष पूरा होने का त्यौहार नहीं है बल्कि यह जनता के साथ की गई बेईमानी का त्यौहार है।
आज दिनांक 17 दिसम्बर – नगर निगम कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा के एक साल को विफलता भरा करार दिया गया व केन्द्र व राज्य सरकार पर वादे पूरे ना करने का आरोप लगाया गया।
यह जानाकरी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि भाजपा का एक साल विफलताओं से भरा है। वह अपना एक साल सफलताओं से भरा बता रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। सरकार ने जनहित का कोई कार्य ना करते हुए कांग्रेस सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया है। सरकार ने मंहगाई, गरीबी, किसान, युवा, महिलाओं और सभी वर्ग के लोगों के लिए कोई कार्य नहीं किए। कांग्रेस पार्षदोें ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार को 1 साल पूरा हो गया मगर लाडली बहनों को 3,000 रुपये की राशि नहीं मिल पा रही है इसके अतिरिक्त बेरोजगारी, अपराध और सरकारी योजनाओं में लापरवाही बढ़ रही है। कांग्रेस ने विफलताऐं गिनाते हुए कहा कि युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। सरकार ने जो वादे जनता से किये थे वह आज एक साल में पूरा नहीं हुआ है और यह लोग एक वर्ष पूरा होने का त्योहार मना रहे हैं। यह एक वर्ष पूरा होने का त्यौहार नहीं है बल्कि यह बेईमानी का त्यौहार है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की बात करने वाली सरकार बड़े बड़े दावे तो करती है, परंतु गरीबों के मकान कहीं नजर नहीं आ रहे है। बेरोजगारी भत्ता भी देने की बात कही थी, बेरोजगारी बढ़ रही है शराब बेतहाशा बिक रही है. प्रदेश अपराध का गढ़ बनता जा रहा है।
नरेष सत्यावना ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक साल का जष्न मनाने जा रही है वह पूरा वर्ष नाकामियों से भरा हुआ है। इसको लेकर सभी सरकारी दफतरों के कर्मचारियों व अधिकारियों को बसे भराने का कार्य सौप दिया गया जिससे सरकारी दफतरों में काम काज नहीं हो पाया।
अजमेर क्षेत्र में हाल यह है कि यहॉं मुख्य बाजारो की सड़के टुटी-फुटी पड़ी है, कही क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। शहर की व्यवस्था चरमराई हुई है। आमजन को काफी मुष्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान पार्षद सुनील धानाका, मनीष सेठी, श्याम प्रजापति, नौरत गुर्जर, नुकुल खण्डेलवाल, चंचल बैरवाल, रष्मि हिगोंरानी, पिंकी बालोटिया व कुषाल कोमल सहित कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967