वंचित वर्गों का उत्थान, सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करना ही समाज का मुख्य उद्देश्य है
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं जय अंबे सेवा समिति वृद्ध आश्रम के सहयोग से किया वस्त्र एवं अनाज वितरण कार्यक्रम संपन्न
अजमेर 28 दिसंबर 2025 रविवार – अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा चलाए जा रहे सेवा समर्पण सहयोग कार्यक्रम के तहत आज आतेड़ की बगीचे के आसपास की कच्ची बस्तियों में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।
यह जानकारी देते हुए उमेष गर्ग ने बताया कि आज सेवाकार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के संरक्षक सुरेशचंद गोयल और वहां की लोकप्रिय पार्षद रबी जैन रही। वस्त्र वितरण कार्यक्रम का संयोजन कर रही हैं श्रीमती सुमन खंडेलवाल जो समाज से ही वस्त्र एकत्रित कर वंचित परिवारों तक पहुंचाने का श्रेष्ठ कार्य नियमित रूप से कर रही हैं का कार्यक्रम में विषेष सहयोग रहा। जय अंबे सेवा समिति वृद्ध आश्रम के सहयोग से पीड़ित मानवता लोगों तक अनाज राशन और वास्तविकता का कार्यक्रम नियमित रूप से जारी है। कार्यक्रम का संचालन उमेश गर्ग ने किया। ज्ञात हो कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा समय समय पर इस तरह के सामाजिक पुनित कार्य किये जाते रहते है।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल, राजेंद्र मित्तल, मोहन खंडेलवाल सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।
भवदीय
(उमेष गर्ग)
मो. 9829793705