अजमेर।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र को समाजसेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। केंद्र के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली की प्रेरणा से डॉ. नीना जैन (सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसियोलॉजी विभाग, जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, अजमेर) द्वारा एक वॉकर, दो एयर बेड, एक्यूप्रेशर मशीन सहित अन्य उपयोगी मेडिकल उपकरण दान स्वरूप केंद्र को प्रदान किए गए।
केंद्र द्वारा प्राप्त इन सभी मेडिकल उपकरणों को महावीर इंटरनेशनल मेन – मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स प्रोजेक्ट को सौंप दिया गया है, जहाँ इनका समुचित रख-रखाव एवं संचालन किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर इनका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर डॉ. नीना जैन ने कहा कि
“सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज के लिए कुछ करने की भावना ही सच्ची संतुष्टि देती है। यदि मेरे द्वारा दान किए गए उपकरण किसी जरूरतमंद मरीज के काम आ सकें, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।”
केंद्र के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली ने अपने उद्बोधन में कहा कि
“महावीर इंटरनेशनल का उद्देश्य सेवा को संगठित और व्यवस्थित रूप में समाज तक पहुँचाना है। डॉ. नीना जैन जैसे सेवाभावी व्यक्तियों का सहयोग हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे दान से जरूरतमंद मरीजों को सीधा लाभ मिलता है और ‘जीयो और जीने दो’ के सिद्धांत को सशक्त आधार मिलता है।”
यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डॉ. नीना जैन द्वारा एक इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सर्जिकल बेड, जिसे आवश्यकता अनुसार व्हीलचेयर में भी परिवर्तित किया जा सकता है, महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र को दान स्वरूप प्रदान किया जा चुका है।
इस सेवा कार्य के अवसर पर अशोक जैन छाजेड़, गजेंद्र पंचोली, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, लोकेश जैन सोजतिया, अनुराग जैन, प्रेम कुमार जैन, शशि जैन, मनोज सांखला एवं राजकुमार गर्ग सहित केंद्र के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।