जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी (स.अ.व.) बड़ी शानो शोकत से मनाया
अजमेर 23 सितम्बर (वि.) पैगम्बर हज़रत मौहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्न-ए-विलादत (जन्मदिन) के सिलसिले में अन्जुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गत 24 वर्षों की भांती इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी खादिम मौहल्ला, इमाम बारगाह में रात 9.30 बजे शब बाद मामूल आस्ताना-ए-आलिया जश्ने-ईद मीलादुन्नबी निहायत अदबो एहतराम व शानो शौकत से मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद अहसान मिर्जा ने बताया कि महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से कारी सैयद वहिदुर्रहमान बुर्राखी ने किया। शिजराख्वानी हाजी सैयद नसीरूद़्दीन चिश्ती एण्ड पार्टी ने पेश किया। सैयदा उमेरा हसन, सैयद अली अजगर, सैयद ईबने सखी उस्मानी, मोहम्मद एजाज आलम, सैयद सकलेन, हिदायतुल्ला, शेखजादा अयाज चिश्ती, सैयद साबिर अली, कारी नुरूलहुदा, सैयद साकीब चिश्ती, सैयद वक्कार ईमामी, अयान, राफे मिर्जा, मुनव्वर हुसैन मुनव्वर, शेखजादा अब्दुल कालम चिश्ती सहित देश के मशहूर व मारूर्फ शोहराऐआफता शायरों के साथ मकामी शोहरा व मासूम बच्चों ने भी ने भी अपने मूनफरीद अन्दाज में अकीदत का नज़राना पेश किया। दरगाह की शाही चौकी के फरीद हुसैन एण्ड पार्टी ने महफिले सिमा (कव्वाली) में सुफियाना कलाम पेश किये। मौलाना मुकर्रम आलम अशर्रफी कारी नुरूलहुदा सहित अन्य वक्ताओं ने सिरते पाक पर खिताब फरमाया। इस मुबारक मौके पर दरगाह क्षेत्र को विशेष आकर्षक रोशनी से सजाया गया। सतरंगी आतिशबाजी की गई। शादियाने नोबत, शहनाई बजाई गई। बैण्डवादकों ने सूफीयाना कलाम पेश किया। सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती एण्ड पार्टी ने सलातो सलाम पेश किया। फातेहा के बाद मुल्क में अमन , चैन व खुशहाली आपसी भाई-चारे व कौमी यज्ञजेहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ की गई।
कार्यक्रम में हाजी सैयद जहुर बाबा चिश्ती, पीर सैयद नज़र हुसैन, शेखजादा अजीम मोहम्मद चिश्ती, सैयद एहतेशाम चिश्ती, सैयद गफ्फार काजमी, सैयद अनवर चिश्ती, नवाब हिदायतुल्ला, अकबर हुसैन, सैयद वाहिद अली, सैयद आजम उस्मानी, सैयद नादीर अली शाह, सैयद ईशाक मिया बाली वाला, सैयद असलम हुसैन, राहत हुसैन मोती वाला, हिमायू खान, सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक व सभी धर्म वर्ग के लोग मौजूद रहे। संस्था की और से कार्यक्रम में भाग लेने वालों व आये हुए मेहमानों का दस्तारबन्दी गुलपोशी शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर ईस्तकबाल किया गया। इस्तकबाल करने वालों में संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा, सैय्यद दुर्रेज मदनी, सैयद गुलजार हुसैन, हाजी मोहम्मद इकबाल, शाहनवाज मिर्जा, शहजाद मिर्जा, सलमान खान, सैयद शकील चिश्ती, अली कोसेन मिर्जा, सैयद सलामन चिश्ती, हाजी सैयद साजिद अली, सैयद फजले अमीन, सैयद बुरहान चिश्ती, सलमान नियाजी, सैयद फजले अली उस्मानी, फखर खान, नदीम हैदरी, शेखजादा मोहम्मद चिश्ती, मोहम्मद आदिल रजा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे इस मौके पर लंगर (भण्डारे) का ऐहतेमाम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी ने किया कार्यक्रम देर रात तक चला संस्था के अध्यक्ष अहसान मिर्जा ने यह जानकारी दी।
मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष अन्जुमन मोहिब्बाने
अहलैबेत
मो. : 9983072723, 9828685953