अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी युवा संगठन, अजमेर द्वारा गुरुवार को असू चंड के पावन पर्व पर अजमेर संभाग के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव राजा सोनी ने बताया कि झूलेलाल साहिब के असू चंड (अर्द्ध चेटी) के अवसर पर समाज बंधुओं द्वारा युनिट रक्तदान किया गया, रक्तदान करने वाले को सिंधी युवा संगठन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व सभी रक्तदाताओं को अल्पहार व ज्यूस पिलाया गया।
संगठन के अध्यक्ष गौरव मीरवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष युवा संगठन द्वारा आराध्य झूलेलाल के जन्म दिवस चेटीचंड और असू चंड (अर्द्ध चेटी) के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में युवा बढ़-चढ़कर भाग लेते है।
संगठन के संस्थापक कुमार लालवानी ने कहां कि देश-दुनिया के वैज्ञानिकों ने बड़ीे से बड़ी बिमारियों की दवाईयां बना ली है, परन्तु रक्त का कोई विकल्प नहीं निकल पाया है, मानव का रक्त केवल मानव के काम आता है, इसलिए इसे महादान की श्रेणी में कहां जाता है। जिससे किसी मानव का जीवन बचाया जा सकता है।
रक्तदान शिविर में जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय के रक्त कोष की पूरी युनिट ने सहयोग किया और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की और से संगठन को रक्तदान रक्त दान शिवर लिए धन्यवाद प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
सेवा कार्य में संगठन के कार्यकारणी सदस्य कबीर केवलानी, जगदीश बच्चानी, हरीश बच्चानी, भरत आलवानी, आनन्द पारवानी, रमेश मोटवानी, हीरालाल सतवानी,भगवान सबलानी सहित कार्यक्रर्ता उपस्थित रहकर सेवा कार्य को सफल बनाया और अपनी सेवाएं दी।
[23/09, 4:24 pm] Kumar Lalwani: 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ और स्वास्थ्य लाभ सदस्यों ने लिया!