अजमेर 22 सितंबर ( ) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत व आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ (पूर्व राज्य मंत्री) के उदयपुर से जयपुर जाते समय नसीराबाद के पूर्व विधायक श्री महेंद्र सिंह गुजर के निवास स्थान पर अजमेर के कांग्रेस जनों ने श्री गहलोत व राठौड़ का साफ़ा व दुपट्टा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की इसके साथ ही गत दिनों बोराज पाल टूटने से प्रभावित लोगों परिवारों का कांग्रेस की टीम द्वारा किये गये सर्वे व उसके बाद कांग्रेस नेता श्री धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में किये गये विभिन्न सेवाकार्यों के बारे में अवगत कराया l श्री अशोक गहलोत ने धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व कांग्रेसजनों द्वारा किये गये सेवा कार्यों की सराहना की सराहना की l
श्री अशोक गहलोत व धर्मेंद्र राठौड़ का नसीराबाद पहुंचकर स्वागत करने व मुलाकात करने वाले कांग्रेस जनों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, देहात कांग्रेस प्रवक्ता कमल वर्मा पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ब्लॉक संगठन महासचिव आरिफ खान, विकास चौहान, युनुस शेख, उमेश शर्मा, मुबारक अली चीता, विकास खारोल, सुमित मित्तल, मेहराज खान, घनश्याम सिंह राठौड़, हेमराज खारोलिया, रवि दग्दी, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद हमीद चीता, हेमंत जसोरिया व निर्मल पारीक आदि कांग्रेसजन शामिल थे l
इस अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुजर, रामनारायण गुजर, ब्रम्हदेव कुमावत, हाजी क्य्युम खान व नसीराबाद कांग्रेस अध्यक्ष मो. हुसैन सहित नसीराबाद के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन भी उपस्थित थे l
शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488