अजमेर में हुई वेद नाई समाज की आम चौरासी बैठक, जनगणना में जाति को मान्यता दिलाने पर जोर
अजमेर 22 सितम्बर। अखिल भारतीय वेद नाई समाज की ओर से शनिवार को अजमेर में प्रदेश स्तरीय सामाजिक जागरुकता एवं चेतना (आमचौरासी) बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समाजबंधुओं और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व उपमहापौर संपत सांखला ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब जनगणना में वेद नाई समाज की स्पष्ट पहचान दर्ज हो। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज समाज को अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जिससे सही आंकड़े सामने नहीं आ पाते और परिणामस्वरूप समाज को शासकीय योजनाओं और सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता।
सांखला ने कहा कि वेद नाई समाज का पंजीकरण “वेद नाई समाज” के नाम से है, इसलिए आगामी जनगणना के दौरान समाजबंधु एकजुट होकर यही नाम लिखवाएँ। इससे समाज की वास्तविक संख्या सामने आएगी और भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में समाज को विशेष लाभ सुनिश्चित हो सकेगा।
बैठक में अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, रोजगार, और नशामुक्ति जैसे विषय महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जब तक जनगणना में स्पष्ट आंकड़े दर्ज नहीं होंगे, तब तक योजनाओं का पूरा लाभ समाज तक नहीं पहुँचेगा।
कार्यक्रम के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में वेद नाई समाज एकजुट होकर सरकार तक अपनी माँग पहुँचाएगा और जनगणना में समाज का नाम स्पष्ट दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में विभिरन्न प्रांतों से बाबूलाल कार्यक्रम अध्यक्ष, (किशनगढ़), कालूराम (मकराना), मनोहर लाल (उदयपुर), उमाशंकर (टोंक), चेतन (कोटा) व अजमेर से अशोक कच्छावा, जुगल किशोर, पारसमल, दुर्गाप्रसाद, कार्यक्रम संचालन रामरत्न सोनगरा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष संदीप कच्छावा, कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष महेश सांखला, उमेश सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
संपत सांखला
9414003177