राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिक से अधिक रक्तदान हेतु शहरवासियों से की अपील
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद की सम्पूर्ण भारत में 358 शाखा द्वारा 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
पूरे देश में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 358 जगहों पर आयोजित किया जाएगा शिविर इस साल यह आयोजन वल्र्ड बिगेस्ट कैंप के रूप में पूरे इंडिया में एक ही दिन 17 सितम्बर को 7500 प्लस कैंप का आयोजन करने का लक्ष्य है। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद अजमेर ने 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन भारत विकास परिषद-महाराणा प्रताप शाखा एवं श्री महावीर स्मारक सेवा समिति, सदर कोतवाली, अजमेर के सहयोग से अजमेर में करने जा रही है। इस अवसर पर शहर में एक साथ तीन जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि रक्तदाता अपनी सुविधानुसार अपने आस-पास के केन्द्र पर ही रक्तदान कर सके। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद अजमेर द्वारा तेरापंथ भवन, सुंदर विलास , अजमेर में महाराणा प्रताप शाखा द्वारा कोठारी क्लासेज, वरूणसागर रोड़, अजमेर पर एवं श्री महावीर स्मारक सेवा समिति द्वारा श्री महावीर स्मारक सेवा समिति भवन, सदर कोतवाली पर लगाया जा रहा है।
सभी कैम्पों का वर्चुअल उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के द्वारा धार जिले के भैंसोल गाँव (म.प्र.) से किया जायेगा। यह अपने आप में एक अनूठा कीर्तीमान स्थापित होने जा रहा है जब एक ही दिन में एक साथ पूरे भारतवर्ष में 7500 से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही विश्व के सबसे बडे स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर भी 17 सितम्बर को आयोजित होने जा रहा है, जो तेरापंथ युवक परिषद के लिये गौरव की बात है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिनांक 17 सितम्बर 2022 को भी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 232000 युनिट रक्तदान का कीर्तिमान भी बनाया था जो गिनिज बुक ऑफ रिकार्डस में भी दर्ज किया गया था।
आगामी 17 सितंबर को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का स्थापना दिवस है। यह एक सुखद संयोग है कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी है। इस उपलक्ष्य में अभातेयुप के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद अजमेर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन कर रहा है। इस रक्तदान अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में एकता व रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभातेयुप जैसी गौरवशाली संस्था को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया है। तेरापंथ युवक परिषद अजमेर के युवा अध्यक्ष करण छाजेड़ ने बताया कि तेरापंथ भवन, सुंदर विलास में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने हेतु माननीय राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेवजी देवनानी द्वारा किया जायेगा। रक्तदान संयोजक सिद्धार्थ जैन ने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव हितार्थ एवं सेवार्थ अपना योगदान दें।
इसी क्रम में महाराणा प्रताप शाखा के अध्यक्ष एम.के. रांका ने बताया कि कोठारी क्लासेज, वरूणसागर रोड़, अजमेर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में डॉ. अरविन्दजी खरे, अधीक्षक, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर द्वारा उद्घाटन किया जायेगा। सचिव दीपक चौपड़ा ने बताया कि डॉ. जी.सी.मीणा-अतिरिक्त अधीक्षक एवं डॉ. अमित यादव-उपअधीक्षक, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि होंगे।
श्री महावीर स्मारक सेवा समिति के महामंत्री पदमचंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र, तुलसी का पौधा एवं अल्पाहार प्रदान किया जायेगा।
रक्तदान शिविर आयोजन हेतु वीरेन्द्र श्रीश्रीमाल, नीरज कोठारी, मोहित छाजेड़, राजीव मेहता, अजित श्रीश्रीमाल, अंकित खाब्या, वेदांशु जैन, विनोद डीडवानियां, वरूण पितलिया, के.के.अग्रवाल, वरूण छाजेड़, चित्रेश लोढ़ा, गिरधारीलाल जांगीड़, हर्षित लोढ़ा, प्रिन्स जैन, आदि जैन, शुभम नाहर आदि जोर-शोर से तैयारियों को पूर्ण करने में अपनी सेवायें तन-मन-धन से दे रहे है।
करण जैन
अध्यक्ष
तेरापंथ युवक परिषद, अजमेर
मो. 9828545000